1 शमूएल 8:8
1 शमूएल 8:8 पवित्र बाइबल (HERV)
वे वही कर रहे हैं जो सदा करते रहे। मैंने उनको मिस्र से बाहर निकाला। किन्तु उन्होंने मुझको छोड़ा, तथा अन्य देवताओं की पूजा की। वे तुम्हारे साथ भी वैसा ही कर रहे हैं।
शेयर
1 शमूएल 8 पढ़िए1 शमूएल 8:8 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जिस दिन से मैं उन्हें मिस्र देश से निकाल लाया, उस दिन से आज तक वे अपने सब कर्मों से मेरा त्याग करते और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-आराधना करते रहे हैं। ऐसा ही व्यवहार वे तेरे साथ भी कर रहे हैं।
शेयर
1 शमूएल 8 पढ़िए1 शमूएल 8:8 Hindi Holy Bible (HHBD)
जैसे जैसे काम वे उस दिन से, जब से मैं उन्हें मिस्र से निकाल लाया, आज के दिन तक करते आए हैं, कि मुझ को त्यागकर पराए, देवताओं की उपासना करते आए हैं, वैसे ही वे तुझ से भी करते हैं।
शेयर
1 शमूएल 8 पढ़िए1 शमूएल 8:8 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जैसे जैसे काम वे उस दिन से, जब से मैं उन्हें मिस्र से निकाल लाया, आज के दिन तक करते आए हैं कि मुझ को त्यागकर पराए देवताओं की उपासना करते आए हैं, वैसे ही वे तुझ से भी करते हैं।
शेयर
1 शमूएल 8 पढ़िए