1 शमूएल 9:17
1 शमूएल 9:17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
फिर जब शमूएल को शाऊल दिखाई पड़ा, तब यहोवा ने उससे कहा, “जिस पुरुष की चर्चा मैं ने तुझ से की थी वह यही है; मेरी प्रजा पर यही अधिकार करेगा।”
शेयर
1 शमूएल 9 पढ़िए1 शमूएल 9:17 पवित्र बाइबल (HERV)
शमूएल ने शाऊल को देखा और यहोवा ने उससे कहा, “यही वह व्यक्ति है जिसके बारे में मैंने तुमसे कहा था। यह मेरे लोगों पर शासन करेगा।”
शेयर
1 शमूएल 9 पढ़िए1 शमूएल 9:17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब शमूएल ने शाऊल को देखा तब प्रभु ने शमूएल को बताया, ‘देख, जिस पुरुष के विषय में मैंने तुझसे कहा था, वह यही है। यह पुरुष मेरे लोगों पर शासन करेगा।’
शेयर
1 शमूएल 9 पढ़िए1 शमूएल 9:17 Hindi Holy Bible (HHBD)
फिर जब शमूएल को शाऊल देख पड़ा, तब यहोवा ने उस से कहा, जिस पुरूष की चर्चा मैं ने तुझ से की थी वह यही है; मेरी प्रजा पर यही अधिकार करेगा।
शेयर
1 शमूएल 9 पढ़िए