2 इतिहास 26:16
2 इतिहास 26:16 पवित्र बाइबल (HERV)
किन्तु जब उजिय्याह शक्तिशाली हो गया, उसके घमण्ड ने उसे नष्ट किया। वह यहोवा परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य नहीं रहा। वह यहोवा के मन्दिर में सुगन्धि जलाने की वेदी पर गया।
शेयर
2 इतिहास 26 पढ़िए2 इतिहास 26:16 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
किन्तु जब वह शक्तिशाली हो गया, तब उसका हृदय घमण्ड से भर गया। उसका हृदय प्रभु परमेश्वर के प्रति निष्कपट नहीं रहा। एक दिन उसने प्रभु के मन्दिर में धूप-वेदी पर धूप जलाने के लिए प्रवेश किया।
शेयर
2 इतिहास 26 पढ़िए2 इतिहास 26:16 Hindi Holy Bible (HHBD)
परन्तु जब वह सामथीं हो गया, तब उसका मन फूल उठा; और उसने बिगड़ कर अपने परमेश्वर यहोवा का विश्वासघात किया, अर्थात वह धूप की वेदी पर धूप जलाने को यहोवा के मन्दिर में घुस गया।
शेयर
2 इतिहास 26 पढ़िए2 इतिहास 26:16 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
परन्तु जब वह सामर्थी हो गया, तब उसका मन फूल उठा; और उसने बिगड़कर अपने परमेश्वर यहोवा का विश्वासघात किया, अर्थात् वह धूप की वेदी पर धूप जलाने को यहोवा के मन्दिर में घुस गया।
शेयर
2 इतिहास 26 पढ़िए