2 इतिहास 31:21
2 इतिहास 31:21 पवित्र बाइबल (HERV)
उसने जो भी कार्य परमेश्वर के मन्दिर की सेवा में, नियमों व आज्ञाओं का पालन करने में और अपने परमेश्वर का अनुसरण करने में किये उसमें उसे सफलता मिली। हिजकिय्याह ने ये सभी कार्य अपने पूरे हृदय से किये।
शेयर
2 इतिहास 31 पढ़िए2 इतिहास 31:21 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसने जो भी कार्य अपने हाथ में लिया, उसको पूर्ण हृदय से किया। उसने मन लगाकर परमेश्वर के भवन में आराधना का प्रबन्ध किया, परमेश्वर की व्यवस्था और उसकी आज्ञाओं के अनुरूप परमेश्वर की खोज की और वह उसमें सफल भी हुआ।
शेयर
2 इतिहास 31 पढ़िए2 इतिहास 31:21 Hindi Holy Bible (HHBD)
और जो जो काम उसने परमेश्वर के भवन की उपासना और व्यवस्था और आज्ञा के विषय अपने परमेश्वर की खोज में किया, वह उसने अपना सारा मन लगाकर किया और उस में कृतार्थ भी हुआ।
शेयर
2 इतिहास 31 पढ़िए2 इतिहास 31:21 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
जो जो काम उसने परमेश्वर के भवन की उपासना और व्यवस्था और आज्ञा के विषय अपने परमेश्वर की खोज में किया, वह उसने अपना सारा मन लगाकर किया और उसमें सफल भी हुआ।
शेयर
2 इतिहास 31 पढ़िए