2 इतिहास 7:16
2 इतिहास 7:16 पवित्र बाइबल (HERV)
मैंने इस मन्दिर को चुना है और मैंने इसे पवित्र किया है जिससे मेरा नाम यहाँ सदैव रहे। हाँ, मेरी आँखें और मेरा हृदय इस मन्दिर में सदा रहेगा।
शेयर
2 इतिहास 7 पढ़िए2 इतिहास 7:16 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैंने इस भवन को चुनकर पवित्र किया है। मैंने सदा-सर्वदा के लिए यहां अपना नाम प्रतिष्ठित किया है। मेरी आंखें और मेरा हृदय सब समय इस भवन पर लगे रहेंगे।
शेयर
2 इतिहास 7 पढ़िए2 इतिहास 7:16 Hindi Holy Bible (HHBD)
और अब मैं ने इस भवन को अपनाया और पवित्र किया है कि मेरा नाम सदा के लिये इस में बना रहे; मेरी आंखें और मेरा मन दोनों नित्य यहीं लगे रहेंगे।
शेयर
2 इतिहास 7 पढ़िए2 इतिहास 7:16 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
क्योंकि अब मैं ने इस भवन को अपनाया और पवित्र किया है कि मेरा नाम सदा के लिये इसमें बना रहे; मेरी आँखें और मेरा मन दोनों नित्य यहीं लगे रहेंगे।
शेयर
2 इतिहास 7 पढ़िए