प्रेरितों 27:35-36
प्रेरितों 27:35-36 पवित्र बाइबल (HERV)
इतना कह चुकने के बाद उसने थोड़ी रोटी ली और सबके सामने परमेश्वर का धन्यवाद किया। फिर रोटी को विभाजित किया और खाने लगा। इससे उन सब की हिम्मत बढ़ी और उन्होंने भी थोड़ा भोजन लिया।
प्रेरितों 27:35-36 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
पौलुस ने यह कह कर रोटी ली, सब के सामने परमेश्वर को धन्यवाद दिया और वह उसे तोड़ कर खाने लगे। इससे सबको प्रोत्साहन मिला और उन्होंने भी भोजन किया।
प्रेरितों 27:35-36 Hindi Holy Bible (HHBD)
और यह कहकर उस ने रोटी लेकर सब के साम्हने परमेश्वर का धन्यवाद किया; और तोड़कर खाने लगा। तब वे सब भी ढाढ़स बान्धकर भोजन करने लगे।
प्रेरितों 27:35-36 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यह कहकर उसने रोटी लेकर सब के सामने परमेश्वर का धन्यवाद किया और तोड़कर खाने लगा। तब वे सब भी ढाढ़स बाँधकर भोजन करने लगे।