प्रेरितों 5:9
प्रेरितों 5:9 पवित्र बाइबल (HERV)
तब पतरस ने उससे कहा, “तुम दोनों प्रभु की आत्मा की परीक्षा लेने को सहमत क्यों हुए? देख तेरे पति को दफनाने वालों के पैर दरवाज़े तक आ पहुँचे हैं और वे तुझे भी उठा ले जायेंगे।”
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िएप्रेरितों 5:9 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इस पर पतरस ने उस से कहा, “यह क्या बात है कि तुम दोनों प्रभु के आत्मा की परीक्षा लेने के लिए एकमत हो गए? देखो, जो लोग तुम्हारे पति को दफनाने गये थे, वे द्वार पर आ गये हैं और अब तुम को भी ले जायेंगे।”
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िएप्रेरितों 5:9 Hindi Holy Bible (HHBD)
पतरस ने उस से कहा; यह क्या बात है, कि तुम दोनों ने प्रभु की आत्मा की परीक्षा के लिये एका किया है देख, तेरे पति के गाड़ने वाले द्वार ही पर खड़े हैं, और तुझे भी बाहर ले जाएंगे।
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िएप्रेरितों 5:9 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
पतरस ने उससे कहा, “यह क्या बात है कि तुम दोनों ने प्रभु के आत्मा की परीक्षा के लिये एका किया? देख, तेरे पति के गाड़नेवाले द्वार ही पर खड़े हैं, और तुझे भी बाहर ले जाएँगे।”
शेयर
प्रेरितों 5 पढ़िए