आमोस 7:1
आमोस 7:1 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
परमेश्वर यहोवा ने मुझे यह दिखाया : और मैं क्या देखता हूँ कि उस ने पिछली घास के उगने के आरम्भ में टिड्डियाँ उत्पन्न कीं; और वह राजा की कटनी के बाद की पिछली घास थी।
शेयर
आमोस 7 पढ़िएआमोस 7:1 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा ने मुझे यह दिखाया: उसने दूसरी फसल उगने के समय टिड्डी दलों की रचना आरम्भ की। राजा द्वारा प्रथम फसल काट लिये जाने के बाद यह दूसरी फसल थी।
शेयर
आमोस 7 पढ़िएआमोस 7:1 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
स्वामी प्रभु ने मुझे यह दृश्य दिखाया: जब राजा के चारे की फसल के बाद रबी फसल में अंकुर फूटने लगे, तब टिड्डी-दल उन पर छा गया।
शेयर
आमोस 7 पढ़िएआमोस 7:1 Hindi Holy Bible (HHBD)
परमेश्वर यहोवा ने मुझे यह दिखाया, और मैं क्या देखता हूं कि उसने पिछली घास के उगने के आरम्भ मे टिड्डियां उत्पन्न की; और वह राजा की कटनी के बाद की पिछली घास थीं।
शेयर
आमोस 7 पढ़िए