कुलुस्सियों 2:15
कुलुस्सियों 2:15 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और उसने प्रधानताओं और अधिकारों को ऊपर से उतारकर उनका खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के द्वारा उन पर जय–जयकार की ध्वनि सुनाई।
कुलुस्सियों 2:15 पवित्र बाइबल (HERV)
परमेश्वर ने क्रूस के द्वारा आध्यात्मिक शासकों और अधिकारियों को साधन विहीन कर दिया और अपने विजय अभियान में बंदियों के रूप में अपने पीछे-पीछे चलाया।
कुलुस्सियों 2:15 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
उसने प्रत्येक आधिपत्य और अधिकार को अपदस्थ किया, संसार की दृष्टि में उन को नीचा दिखाया और क्रूस की विजय-यात्रा में उन्हें बन्दियों के समान घुमाया।
कुलुस्सियों 2:15 Hindi Holy Bible (HHBD)
और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई॥