कुलुस्सियों 2:16-17
कुलुस्सियों 2:16-17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
इसलिए किसी को यह अधिकार नहीं कि वह खान-पान, पर्व, अमावस्या या विश्राम-दिवस के विषय में आप लोगों पर दोष लगाये। ये सब आने वाली बातों की छाया मात्र हैं; ठोस वास्तविकता मसीह ही है।
कुलुस्सियों 2:16-17 Hindi Holy Bible (HHBD)
इसलिये खाने पीने या पर्व या नए चान्द, या सब्तों के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे। क्योंकि ये सब आने वाली बातों की छाया हैं, पर मूल वस्तुएं मसीह की हैं।
कुलुस्सियों 2:16-17 पवित्र बाइबल (HERV)
इसलिए खाने पीने की वस्तुओं अथवा पर्वो, नये चाँद के पर्वों, या सब्त के दिनों को लेकर कोई तुम्हारी आलोचना न करे। ये तो, जो बातें आने वाली हैं, उनकी छाया है। किन्तु इस छाया की वास्तविक काया तो मसीह की ही है।
कुलुस्सियों 2:16-17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इसलिये खाने–पीने या पर्व या नए चाँद, या सब्त के विषय में तुम्हारा कोई फैसला न करे। क्योंकि ये सब आनेवाली बातों की छाया हैं, पर मूल वस्तुएँ मसीह की हैं।