सभा-उपदेशक 10:10
सभा-उपदेशक 10:10 पवित्र बाइबल (HERV)
किन्तु बुद्धि के कारण हर काम आसान हो जाता है। भोंटे, बेधार चाकू से काटना बहुत कठिन होता है किन्तु यदि वह अपना चाकू पैना कर ले तो काम आसान हो जाता है। बुद्धि इसी प्रकार की है।
सभा-उपदेशक 10:10 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
यदि कुल्हाड़ी थोथी हो, और मनुष्य उसकी धार पैनी न करे, तो उसको प्रयुक्त करने में अधिक बल लगाना पड़ेगा। किन्तु बुद्धि सफलता की कुंजी है।
सभा-उपदेशक 10:10 Hindi Holy Bible (HHBD)
यदि कुल्हाड़ा थोथा हो और मनुष्य उसकी धार को पैनी न करे, तो अधिक बल लगाना पड़ेगा; परन्तु सफल होने के लिये बुद्धि से लाभ होता है।
सभा-उपदेशक 10:10 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यदि कुल्हाड़ा थोथा हो और मनुष्य उसकी धार को पैनी न करे, तो अधिक बल लगाना पड़ेगा; परन्तु सफल होने के लिये बुद्धि से लाभ होता है।