शासक ग्रंथ 14:6
शासक ग्रंथ 14:6 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
बड़ी सामर्थ्य के साथ याहवेह का आत्मा उस पर उतरा. शिमशोन ने उसे इस रीति से फाड़ डाला, जैसे कोई एक मेमने को फाड़ देता है, जबकि शिमशोन के हाथों में कोई भी हथियार न था. इस काम की चर्चा उसने अपने माता-पिता से नहीं की.
शासक ग्रंथ 14:6 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा की आत्मा बड़ी शक्ति से शिमशोन पर उतरी। उसने अपने खाली हाथों से ही सिंह को चीर डाला। यह उसके लिये सरल मालूम हुआ। यह वैसा सरल हुआ जैसा एक बकरी के बच्चे को चीरना। किन्तु शिमशोन ने अपने माता पिता को नहीं बताया कि उसने क्या किया है।
शासक ग्रंथ 14:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
तब प्रभु का आत्मा वेगपूर्वक शिमशोन पर उतरा। अत: उसने बकरी के बच्चे के समान सिंह को चीर दिया, यद्यपि उसके हाथ में शस्त्र नहीं था। जो कार्य उसने किया उसके विषय में उसने अपने माता-पिता को नहीं बताया।
शासक ग्रंथ 14:6 Hindi Holy Bible (HHBD)
तब यहोवा का आत्मा उस पर बल से उतरा, और यद्यपि उसके हाथ में कुछ न था, तौभी उसने उसको ऐसा फाड़ डाला जैसा कोई बकरी का बच्चा फाड़े। अपना यह काम उसने अपने पिता वा माता को न बतलाया।