शासक ग्रंथ 16:16
शासक ग्रंथ 16:16 पवित्र बाइबल (HERV)
वह शिमशोन को दिन पर दिन परेशान करती गई। उसके राज के बारे में उसके पूछने से वह इतना थक गया कि उसे लगा कि वह मरने जा रहा है।
शासक ग्रंथ 16:16 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
दलीलाह प्रतिदिन उससे प्रश्न पूछती रही। उसने प्रश्न पूछ-पूछ कर उस पर दबाव डाला। यहाँ तक कि शिमशोन का नाक में दम आ गया।
शासक ग्रंथ 16:16 Hindi Holy Bible (HHBD)
सो जब उसने हर दिन बातें करते करते उसको तंग किया, और यहां तक हठ किया, कि उसके नाकों में दम आ गया
शासक ग्रंथ 16:16 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इस प्रकार जब उसने हर दिन बातें करते करते उसको तंग किया, और यहाँ तक हठ किया कि उसकी नाक में दम आ गया