शासक ग्रंथ 4:4
शासक ग्रंथ 4:4 पवित्र बाइबल (HERV)
एक स्त्री नबी दबोरा नाम की थी। वह लप्पीदोत नामक व्यक्ति की पत्नी थी। वह उस समय इस्राएल की न्यायाधीश थी।
शासक ग्रंथ 4:4 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
लप्पीदोत की पत्नी दबोराह नामक एक महिला थी। वह नबिया थी और उस समय इस्राएलियों पर शासन कर रही थी।
शासक ग्रंथ 4:4 Hindi Holy Bible (HHBD)
उस समय लप्पीदोत की स्त्री दबोरा जो नबिया थी इस्राएलियों का न्याय करती थी।
शासक ग्रंथ 4:4 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
उस समय लप्पीदोत की स्त्री दबोरा, जो नबिया थी, इस्राएलियों का न्याय करती थी।