योहन 19:36-37
योहन 19:36-37 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
यह इसलिए हुआ कि धर्मग्रन्थ का यह कथन पूरा हो जाए, “उसकी एक भी हड्डी नहीं तोड़ी जाएगी;” फिर धर्मग्रन्थ का एक दूसरा कथन इस प्रकार है, “उन्होंने जिसे बेधा है वे उसी की ओर देखेंगे।”
शेयर
योहन 19 पढ़िएयोहन 19:36-37 पवित्र बाइबल (HERV)
यह इसलिए हुआ कि शास्त्र का वचन पूरा हो, “उसकी कोई भी हड्डी तोड़ी नहीं जायेगी।” और धर्मशास्त्र में लिखा है, “जिसे उन्होंने भाले से बेधा, वे उसकी ओर ताकेंगे।”
शेयर
योहन 19 पढ़िएयोहन 19:36-37 Hindi Holy Bible (HHBD)
ये बातें इसलिये हुईं कि पवित्र शास्त्र की यह बात पूरी हो कि उस की कोई हड्डी तोड़ी न जाएगी। फिर एक और स्थान पर यह लिखा है, कि जिसे उन्होंने बेधा है, उस पर दृष्टि करेंगे॥
शेयर
योहन 19 पढ़िएयोहन 19:36-37 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
ये बातें इसलिये हुईं कि पवित्रशास्त्र में जो कहा गया वह पूरा हो, “उसकी कोई हड्डी तोड़ी न जाएगी।” फिर एक और स्थान पर यह लिखा है, “जिसे उन्होंने बेधा है, उस पर वे दृष्टि करेंगे।”
शेयर
योहन 19 पढ़िए