मत्ती 14:23
मत्ती 14:23 पवित्र बाइबल (HERV)
भीड़ को विदा करके वह अकेले में प्रार्थना करने को पहाड़ पर चला गया। साँझ होने पर वह वहाँ अकेला था।
शेयर
मत्ती 14 पढ़िएमत्ती 14:23 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
येशु लोगों को विदा कर एकान्त में प्रार्थना करने पहाड़ी पर चढ़े। सन्ध्या होने पर वह वहाँ अकेले थे।
शेयर
मत्ती 14 पढ़िएमत्ती 14:23 Hindi Holy Bible (HHBD)
वह लोगों को विदा करके, प्रार्थना करने को अलग पहाड़ पर चढ़ गया; और सांझ को वहां अकेला था।
शेयर
मत्ती 14 पढ़िएमत्ती 14:23 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वह लोगों को विदा करके, प्रार्थना करने को अलग पहाड़ पर चला गया; और साँझ को वह वहाँ अकेला था।
शेयर
मत्ती 14 पढ़िए