नहेम्याह 5:19
नहेम्याह 5:19 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
हे मेरे परमेश्वर, जो काम मैंने इन लोगों के लिए किया है, उसको तू मेरी भलाई के लिए स्मरण रखना।
शेयर
नहेम्याह 5 पढ़िएनहेम्याह 5:19 पवित्र बाइबल (HERV)
हे परमेश्वर, उन लोगों के लिये मैंने जो अच्छा किया है, तू उसे याद रख।
शेयर
नहेम्याह 5 पढ़िएनहेम्याह 5:19 Hindi Holy Bible (HHBD)
क्योंकि काम का भार प्रजा पर भारी था। हे मेरे परमेश्वर! जो कुछ मैं ने इस प्रजा के लिये किया है, उसे तू मेरे हित के लिये स्मरण रख।
शेयर
नहेम्याह 5 पढ़िएनहेम्याह 5:19 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
हे मेरे परमेश्वर! जो कुछ मैं ने इस प्रजा के लिये किया है, उसे तू मेरे हित के लिये स्मरण रख।
शेयर
नहेम्याह 5 पढ़िए