भजन संहिता 103:6
भजन संहिता 103:6 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा खरा है। परमेश्वर उन लोगों को न्याय देता है, जिन पर दूसरे लोगों ने अत्याचार किये।
भजन संहिता 103:6 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
प्रभु समस्त दलितों के लिए, मुक्ति और न्याय के कार्य करता है।
भजन संहिता 103:6 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।