भजन संहिता 55:16-17
भजन संहिता 55:16-17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
परन्तु मैं तो परमेश्वर को पुकारूँगा; और यहोवा मुझे बचा लेगा। साँझ को, भोर को, दोपहर को, तीनों पहर मैं दोहाई दूँगा और कराहता रहूँगा, और वह मेरा शब्द सुन लेगा।
भजन संहिता 55:16-17 पवित्र बाइबल (HERV)
मैं तो सहायता के लिए परमेश्वर को पुकारुँगा। यहोवा उसका उत्तर मुझे देगा। मैं तो अपने दु:ख को परमेश्वर से प्रात, दोपहर और रात में कहूँगा। वह मेरी सुनेगा।
भजन संहिता 55:16-17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
मैं परमेश्वर को पुकारता हूँ; प्रभु ही मुझे बचाएगा। मैं संध्या, प्रात: और दोपहर में दु:ख के उद्गार प्रकट करता, और रोता हूँ; वह मेरी आवाज सुनेगा।
भजन संहिता 55:16-17 Hindi Holy Bible (HHBD)
परन्तु मैं तो परमेश्वर को पुकारूंगा; और यहोवा मुझे बचा लेगा। सांझ को, भोर को, दोपहर को, तीनों पहर मैं दोहाई दूंगा और कराहता रहूंगा। और वह मेरा शब्द सुन लेगा।