रोमियों 16:26
रोमियों 16:26 पवित्र बाइबल (HERV)
किन्तु जिसे अनन्त परमेश्वर के आदेश से भविष्यवक्ताओं के लेखों द्वारा अब हमें और ग़ैर यहूदियों को प्रकट करके बता दिया गया है जिससे विश्वास से पैदा होने वाली आज्ञाकारिता पैदा हो।
शेयर
रोमियों 16 पढ़िएरोमियों 16:26 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
परन्तु अब प्रकाशित हो गया है। यह नबियों के ग्रंथों द्वारा, शाश्वत परमेश्वर के आदेशानुसार, सब जातियों में उद्घोषित किया गया है, जिससे वे विश्वास की अधीनता स्वीकार करें।
शेयर
रोमियों 16 पढ़िएरोमियों 16:26 Hindi Holy Bible (HHBD)
परन्तु अब प्रगट होकर सनातन परमेश्वर की आज्ञा से भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों के द्वारा सब जातियों को बताया गया है, कि वे विश्वास से आज्ञा मानने वाले हो जाएं।
शेयर
रोमियों 16 पढ़िएरोमियों 16:26 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
परन्तु अब प्रगट होकर सनातन परमेश्वर की आज्ञा से भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों के द्वारा सब जातियों को बताया गया है कि वे विश्वास से आज्ञा माननेवाले हो जाएँ
शेयर
रोमियों 16 पढ़िए