रोमियों 4:7-8
रोमियों 4:7-8 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
“धन्य वे हैं, जिनके अधर्म क्षमा हुए, और जिनके पाप ढांपे गए। धन्य है वह मनुष्य जिसे परमेश्वर पापी न ठहराए।” (भज. 32:2)
शेयर
रोमियों 4 पढ़िएरोमियों 4:7-8 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
धन्य हैं वे, जिनके अपराध क्षमा कर दिए गए, जिनके पापों को ढांप दिया गया है. धन्य है वह व्यक्ति, जिसके पापों का हिसाब प्रभु कभी न लेंगे.
शेयर
रोमियों 4 पढ़िएरोमियों 4:7-8 पवित्र बाइबल (HERV)
“धन्य हैं वे जिनके व्यवस्था रहित कामों को क्षमा मिली और जिनके पापों को ढक दिया गया! धन्य है वह पुरुष जिसके पापों को परमेश्वर ने गिना नहीं हैं!”
शेयर
रोमियों 4 पढ़िएरोमियों 4:7-8 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
“धन्य हैं वे, जिनके अपराध क्षमा हुए हैं, जिनके पाप ढक दिये गये हैं! धन्य है वह मनुष्य, जिसके पाप का लेखा प्रभु नहीं रखता!”
शेयर
रोमियों 4 पढ़िए