श्रेष्ठ गीत 2:4
श्रेष्ठ गीत 2:4 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
‘वह मुझे मयखाने में ले गया, उसके प्रेम की ध्वजा मुझपर फहरा उठी।
श्रेष्ठ गीत 2:4 Hindi Holy Bible (HHBD)
वह मुझे भोज के घर में ले आया, और उसका जो झन्डा मेरे ऊपर फहराता था वह प्रेम था।
श्रेष्ठ गीत 2:4 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
वह मुझे भोज के घर में ले आया, और उसका जो झण्डा मेरे ऊपर फहराता था वह प्रेम था।