तीतुस 1:9
तीतुस 1:9 पवित्र बाइबल (HERV)
उसे उस विश्वास करने योग्य संदेश को दृढ़ता से धारण किये रहना चाहिए जिसकी उसे शिक्षा दी गयी है, ताकि वह लोगों को सद्शिक्षा देकर उन्हें प्रबोधित कर सके। तथा जो इसके विरोधी हों, उनका खण्डन कर सके।
शेयर
तीतुस 1 पढ़िएतीतुस 1:9 Hindi Holy Bible (HHBD)
और विश्वासयोग्य वचन पर जो धर्मोपदेश के अनुसार है, स्थिर रहे; कि खरी शिक्षा से उपदेश दे सके; और विवादियों का मुंह भी बन्द कर सके॥
शेयर
तीतुस 1 पढ़िएतीतुस 1:9 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
और वह विश्वासयोग्य वचन पर जो धर्मोपदेश के अनुसार है, स्थिर रहे कि खरी शिक्षा से उपदेश दे सके और विरोधियों का मुँह भी बन्द कर सके।
शेयर
तीतुस 1 पढ़िएतीतुस 1:9 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
वह उस विश्वसनीय संदेश पर स्थिर रहे, जो सिद्धांत शिक्षा के अनुकूल है कि वह खरी शिक्षा का उपदेश कर इसके विरोधियों का मुंह बंद कर सके.
शेयर
तीतुस 1 पढ़िए