यीशु मसीह की प्रार्थना

यीशु मसीह की प्रार्थना

दिवस का 5

किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए वार्तालाप का क्या महत्व है, इस बात को हम जानते हैँ, और परमेश्वर के साथ हमारा रिश्ता इस बात से अलग नही है! प्रार्थना के द्वारा हम वार्तालाप करतें रहें, इसके लिए परमेश्वर लालायित रहतें हैं- ऐसा अनुशासन जिसका पालन, यहाँ तक कि उसके पुत्र यीशु मसीह ने भी किया इस योजना के अंतर्गत, आप यीशु मसीह के उदाहरण से सीखेंगे, और आपको जिंदगी की भीड़-भाड से बाहर निकलने की चुनौतियाँ दी जाएँगी तथा वो सामर्थ और सहायता जो केवल प्रार्थना से मिलती हैं, आप ख़ुद इसका अनुभव करेंगे !

हम इमर्शन डिजिटल, ग्लो बाइबिल के निर्माताओं का, अनुकूलित/विशिष्ट रूप से तैयार इस पठन योजना को साझा करने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। आप ग्लो बाइबिल के उपयोग द्वारा ऐसी तथा अन्य और भी योजना आसानी से बना सकतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृप्या www.globible.com पर जाएँ।
About The Publisher