1
यूहन्ना 2:11
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहला चिह्न दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया।
比較
यूहन्ना 2:11で検索
2
यूहन्ना 2:4
यीशु ने उससे कहा “हे महिला, मुझे तुझ से क्या काम? अभी मेरा समय नहीं आया।”
यूहन्ना 2:4で検索
3
यूहन्ना 2:7-8
यीशु ने उनसे कहा, “मटकों में पानी भर दो।” उन्होंने उन्हें मुँहामुँह भर दिया। तब उसने उनसे कहा, “अब निकालकर भोज के प्रधान के पास ले जाओ।” और वे ले गए।
यूहन्ना 2:7-8で検索
4
यूहन्ना 2:19
यीशु ने उनको उत्तर दिया, “इस मन्दिर को ढा दो, और मैं इसे तीन दिन में खड़ा कर दूँगा।”
यूहन्ना 2:19で検索
5
यूहन्ना 2:15-16
तब उसने रस्सियों का कोड़ा बनाकर, सब भेड़ों और बैलों को मन्दिर से निकाल दिया, और सर्राफों के पैसे बिखेर दिये और पीढ़ों को उलट दिया, और कबूतर बेचनेवालों से कहा, “इन्हें यहाँ से ले जाओ। मेरे पिता के घर को व्यापार का घर मत बनाओ।”
यूहन्ना 2:15-16で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ