1
उत्पत्ति 2:24
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
इस कारण पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नी से मिला रहेगा और वे एक ही तन बने रहेंगे। (मत्ती 19:5, मर. 10:7,8, इफि. 5:31)
比較
उत्पत्ति 2:24で検索
2
उत्पत्ति 2:18
फिर यहोवा परमेश्वर ने कहा, “आदम का अकेला रहना अच्छा नहीं; मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा जो उसके लिये उपयुक्त होगा।” (1 कुरि. 11:9)
उत्पत्ति 2:18で検索
3
उत्पत्ति 2:7
तब यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा, और उसके नथनों में जीवन का श्वास फूँक दिया; और आदम जीवित प्राणी बन गया। (1 कुरि. 15:45)
उत्पत्ति 2:7で検索
4
उत्पत्ति 2:23
तब आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे माँस में का माँस है; इसलिए इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है।”
उत्पत्ति 2:23で検索
5
उत्पत्ति 2:3
और परमेश्वर ने सातवें दिन को आशीष दी और पवित्र ठहराया; क्योंकि उसमें उसने सृष्टि की रचना के अपने सारे काम से विश्राम लिया।
उत्पत्ति 2:3で検索
6
उत्पत्ति 2:25
आदम और उसकी पत्नी दोनों नंगे थे, पर वे लज्जित न थे।
उत्पत्ति 2:25で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ