1
यूहन्ना 1:12
पवित्र बाइबल
पर जिन्होंने उसे अपनाया उन सबको उसने परमेश्वर की संतान बनने का अधिकार दिया।
比較
यूहन्ना 1:12で検索
2
यूहन्ना 1:1
आदि में शब्द था। शब्द परमेश्वर के साथ था। शब्द ही परमेश्वर था।
यूहन्ना 1:1で検索
3
यूहन्ना 1:5
प्रकाश अँधेरे में चमकता है पर अँधेरा उसे समझ नहीं पाया।
यूहन्ना 1:5で検索
4
यूहन्ना 1:14
उस आदि शब्द ने देह धारण कर हमारे बीच निवास किया। हमने परम पिता के एकमात्र पुत्र के रूप में उसकी महिमा का दर्शन किया। वह करुणा और सत्य से पूर्ण था।
यूहन्ना 1:14で検索
5
यूहन्ना 1:3-4
दुनिया की हर वस्तु उसी से उपजी। उसके बिना किसी की भी रचना नहीं हुई। उसी में जीवन था और वह जीवन ही दुनिया के लोगों के लिये प्रकाश (ज्ञान, भलाई) था।
यूहन्ना 1:3-4で検索
6
यूहन्ना 1:29
अगले दिन यूहन्ना ने यीशु को अपनी तरफ आते देखा और कहा, “परमेश्वर के मेमने को देखो जो जगत के पाप को हर ले जाता है।
यूहन्ना 1:29で検索
7
यूहन्ना 1:10-11
वह इस जगत में ही था और यह जगत उसी के द्वारा अस्तित्व में आया पर जगत ने उसे पहचाना नहीं। वह अपने घर आया था और उसके अपने ही लोगों ने उसे अपनाया नहीं।
यूहन्ना 1:10-11で検索
8
यूहन्ना 1:9
उस प्रकाश की, जो सच्चा था, जो हर मनुष्य को ज्ञान की ज्योति देगा, जो धरती पर आने वाला था।
यूहन्ना 1:9で検索
9
यूहन्ना 1:17
हमें व्यवस्था का विधान देने वाला मूसा था पर करुणा और सत्य हमें यीशु मसीह से मिले।
यूहन्ना 1:17で検索
ホーム
聖書
読書プラン
ビデオ