1
उत्पत्ति 11:6-7
नवीन हिंदी बाइबल
और यहोवा ने कहा, “देखो, वे सब एक ही जाति के हैं और उनकी एक ही भाषा है। और जब उन्होंने यह कार्य आरंभ कर दिया है तो वे जो कुछ भी करने की ठानें उनके लिए वह असंभव नहीं होगा। आओ, हम उतरकर उनकी भाषा में गड़बड़ी डालें कि वे एक दूसरे की बोली को न समझ पाएँ।”
Palyginti
Naršyti उत्पत्ति 11:6-7
2
उत्पत्ति 11:4
फिर उन्होंने कहा, “आओ, हम अपने लिए एक नगर और एक गगनचुंबी मीनार बनाएँ, और अपना नाम करें, ऐसा न हो कि हम सारी पृथ्वी पर बिखर जाएँ।”
Naršyti उत्पत्ति 11:4
3
उत्पत्ति 11:9
इसलिए उस नगर का नाम बेबीलोन पड़ा, क्योंकि वहाँ यहोवा ने सारी पृथ्वी की भाषा में गड़बड़ी डाली थी; और वहाँ से यहोवा ने उन्हें सारी पृथ्वी पर तितर-बितर कर दिया था।
Naršyti उत्पत्ति 11:9
4
उत्पत्ति 11:1
सारी पृथ्वी पर एक ही भाषा और एक ही बोली थी।
Naršyti उत्पत्ति 11:1
5
उत्पत्ति 11:5
तब यहोवा नगर और मीनार को देखने के लिए उतर आया जिन्हें लोग बना रहे थे।
Naršyti उत्पत्ति 11:5
6
उत्पत्ति 11:8
इस प्रकार यहोवा ने उन्हें सारी पृथ्वी पर तितर-बितर कर दिया। और उन्होंने उस नगर को बनाना छोड़ दिया।
Naršyti उत्पत्ति 11:8
Pradžia
Biblija
Planai
Vaizdo įrašai