1
लूका 24:49
नवीन हिंदी बाइबल
और देखो, मेरे पिता ने जिसकी प्रतिज्ञा की है, उसे मैं तुम्हारे पास भेजता हूँ; परंतु जब तक तुम ऊपर से सामर्थ्य न पाओ, तब तक इसी नगर में ठहरे रहो।”
Salīdzināt
Izpēti लूका 24:49
2
लूका 24:6
वह यहाँ नहीं है, परंतु जी उठा है। स्मरण करो कि जब वह गलील में था तो उसने तुमसे कहा था
Izpēti लूका 24:6
3
लूका 24:31-32
तब उनकी आँखें खुल गईं और उन्होंने उसे पहचान लिया; परंतु वह उनकी आँखों से ओझल हो गया। उन्होंने आपस में कहा, “जब वह मार्ग में हमसे बातें कर रहा था, और हमें पवित्रशास्त्र की बातों को समझा रहा था, तो क्या हमारे हृदय उत्तेजित नहीं हो रहे थे?”
Izpēti लूका 24:31-32
4
लूका 24:46-47
उसने उनसे कहा,“इस प्रकार लिखा है कि मसीह दुःख उठाएगा और तीसरे दिन मृतकों में से जी उठेगा, और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में उसके नाम से पापों की क्षमा के लिए पश्चात्तापका प्रचार किया जाएगा
Izpēti लूका 24:46-47
5
लूका 24:2-3
परंतु उन्होंने कब्र से पत्थर को लुढ़का हुआ पाया, और जब वे भीतर गई तो उन्हें प्रभु यीशु का शव नहीं मिला।
Izpēti लूका 24:2-3
Mājas
Bībele
Plāni
Video