1
मत्ती 8:26
उर्दू हमअस्र तरजुमा
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “ऐ कम ईमान वालो! तुम ख़ौफ़ज़दा क्यूं हो?” तब हुज़ूर ने उठ कर तूफ़ान और लहरों को डांटा और बड़ा अमन हो गया।
Спореди
Истражи मत्ती 8:26
2
मत्ती 8:8
लेकिन रोमी अफ़सर ने कहा, “ऐ ख़ुदावन्द, मैं इस लाइक़ नहीं हूं के आप मेरी छत के नीचे आयें। लेकिन अगर आप सिर्फ़ ज़बान से कह दें तो मेरा ख़ादिम शिफ़ा पा जायेगा।
Истражи मत्ती 8:8
3
मत्ती 8:10
हुज़ूर ईसा को ये सुन कर बड़ा तअज्जुब हुआ और अपने पीछे आने वाले लोगों से कहा, “मैं तुम से सच कहता हूं, मैंने इस्राईल में भी ऐसा बड़ा ईमान नहीं पाया।
Истражи मत्ती 8:10
4
मत्ती 8:13
हुज़ूर ईसा ने उस अफ़सर से फ़रमाया, “जा जैसा तेरा ईमान है, तेरे लिये वैसा ही होगा।” और उसी घड़ी उस के ख़ादिम ने शिफ़ा पाई।
Истражи मत्ती 8:13
5
मत्ती 8:27
और लोग तअज्जुब कर के कहने लगे, “ये किस तरह का इन्सान है के तूफ़ान और लहरें भी इस का हुक्म मानती हैं!”
Истражи मत्ती 8:27
Дома
Библија
Планови
Видеа