मत्ती 9
9
हुज़ूर ईसा का मफ़्लूज को गुनाहों से मुआफ़ी और शिफ़ा बख़्शना
1हुज़ूर ईसा कश्ती में सवार होकर झील पार कर के अपने शहर में तशरीफ़ लाये। 2और कुछ लोग एक मफ़्लूज को जो बिछौने पर पड़ा हुआ था हुज़ूर के पास लाये। जब हुज़ूर ईसा ने उन का ईमान देखा तो उस मफ़्लूज से फ़रमाया, “बेटा, इत्मीनान रख; तेरे गुनाह मुआफ़ हुए।”
3इस पर बाज़ उलमा-ए-शरीअत अपने दिल में कहने लगे, “ये तो कुफ़्र बकता है।”
4हुज़ूर ईसा ने उन के ख़्यालात जानते हुए फ़रमाया, “तुम अपने दिलों में बुरी बातें क्यूं सोचते हो? 5ये कहना ज़्यादा आसान है: ‘तेरे गुनाह मुआफ़ हुए,’ या ‘ये कहना के उठ और चल फिर’? 6लेकिन मैं चाहता हूं के तुम्हें मालूम हो के इब्न-ए-आदम को ज़मीन पर गुनाह मुआफ़ करने का इख़्तियार है।” हुज़ूर ने मफ़्लूज से कहा, “मैं तुझ से कहता हूं, उठ और अपना बिछौना उठाकर अपने घर चला जा।” 7तब वह उठा और अपने घर चला गया। 8जब लोगों ने ये हुजूम देखा, तो ख़ौफ़ज़दा हो गये; और ख़ुदा की तम्जीद करने लगे, जिस ने इन्सान को ऐसा इख़्तियार बख़्शा है।
हज़रत मत्ती का बुलाया जाना
9वहां से आगे बढ़ने पर हुज़ूर ईसा ने मत्ती नाम के एक शख़्स को महसूल की चौकी पर बैठे देखा और हुज़ूर ने उस से फ़रमाया, “मेरे पैरोकार हो जाओ,” और हज़रत मत्ती उठे और आप के पीछे चल दिये।
10जब हुज़ूर ईसा हज़रत मत्ती के घर में खाना खाने बैठे तो कई महसूल लेने वाले और गुनहगार आकर हुज़ूर ईसा और उन के शागिर्दों के साथ खाना खाने बैठे। 11फ़रीसियों ने जब ये देखा तो हुज़ूर ईसा के शागिर्दों से पूछा, “तुम्हारा उस्ताद महसूल लेने वालों और गुनहगारों के साथ क्यूं खाता है?”
12हुज़ूर ईसा ने ये सुन कर जवाब दिया, “बीमारों को तबीब की ज़रूरत होती है, सेहतमन्दों को नहीं। 13मगर तुम जा कर इस बात का मतलब दरयाफ़्त करो: ‘मैं क़ुर्बानी से ज़्यादा रहमदिली को पसन्द करता हूं।’#9:13 होस 6:6 क्यूंके मैं रास्तबाज़ों को नहीं, लेकिन गुनहगारों को अपना पैरोकार होने के वास्ते बुलाने आया हूं।”
हुज़ूर ईसा से रोज़े की बाबत सवाल करना
14उस वक़्त हज़रत यहया के शागिर्दों ने हुज़ूर के पास आकर पूछा, “क्या वजह है के हम और फ़रीसी तो अक्सर रोज़ा रखते हैं लेकिन आप के शागिर्द रोज़ा नहीं रखते?”
15हुज़ूर ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “क्या बराती दुल्हा की मौजूदगी में मातम कर सकते हैं? लेकिन वह वक़्त भी आयेगा जब दुल्हा उन से जुदा किया जायेगा; तब वह रोज़ा रखेंगे।
16“पुरानी पोशाक पर नये कपड़े का पैवन्द कोई नहीं लगाता क्यूंके नया कपड़ा उस पुरानी पोशाक में से कुछ खींच लेता है और पोशाक ज़्यादा फट जाती है। 17इसी तरह नये अंगूरी शीरे को भी पुरानी मश्कों में कोई नहीं भरता वर्ना मश्कें फट जायेंगी और अंगूरी शीरे के साथ मश्कें भी बर्बाद हो जायेंगी। लिहाज़ा नये अंगूरी शीरे को नई मश्कों ही में भरना चाहिये ताके दोनों सलामत रहें।”
हुज़ूर ईसा का मुर्दा लड़की को ज़िन्दा और बीमार ख़ातून को शिफ़ा बख़्शना
18हुज़ूर ईसा जब ये बातें कह ही रहे थे तभी यहूदी इबादतगाह का एक रहनुमा आया और हुज़ूर को सज्दा कर के मिन्नत करने लगा, “मेरी बेटी अभी-अभी मरी है लेकिन हुज़ूर आप चल कर अपना हाथ उस पर रख दें, तो वह ज़िन्दा हो जायेगी।” 19हुज़ूर ईसा उठे और फ़ौरन अपने शागिर्दों के साथ उस शख़्स के साथ चल दिये।
20और ऐसा हुआ के एक ख़ातून ने जिसे बारह बरस से ख़ून बहने की अन्दरूनी बीमारी थी, उस ने हुज़ूर ईसा के पीछे से आकर उन की पोशाक का किनारा छुआ। 21क्यूंके वह अपने दिल में ये कहती थी, “अगर मैं सिर्फ़ हुज़ूर की पोशाक ही छू लूंगी तो शिफ़ा पा जाऊंगी।”
22हुज़ूर ईसा ने मुड़ कर उसे देखा और फ़रमाया, “बेटी! इत्मीनान रख, तुम्हारे ईमान ने तुम्हें शिफ़ा बख़्शी।” और वह ख़ातून उसी घड़ी अच्छी हो गई।
23और जब हुज़ूर ईसा यहूदी इबादतगाह के रहनुमा के घर पहुंचे तो लोगों हुजूम को बांसुरी बजाते और मातम करते देखा। 24हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “हट जाओ! लड़की मरी नहीं लेकिन सो रही है।” लेकिन वह हुज़ूर पर हंसने लगे। 25मगर जब हुजूम को वहां से निकाल दिया गया तो हुज़ूर ईसा ने अन्दर जा कर लड़की का हाथ पकड़ कर जगाया और वह उठ बैठी। 26इस बात की ख़बर उस तमाम इलाक़े में फैल गई।
हुज़ूर ईसा का अन्धे और गूंगे को शिफ़ा बख़्शना
27हुज़ूर ईसा जब वहां से आगे रवाना हुए तो दो अन्धे आप के पीछे ये चिल्लाते हुए आ रहे थे, “ऐ इब्न-ए-दाऊद! हम पर रहम फ़रमाईये।”
28और जब हुज़ूर ईसा घर में दाख़िल हुए तो वह अन्धे भी उन के पास आये और हुज़ूर ईसा ने उन से पूछा, “क्या तुम्हें यक़ीन है के मैं तुम्हें शिफ़ा दे सकता हूं?”
उन्होंने जवाब दिया, “हां ख़ुदावन्द।”
29तब हुज़ूर ईसा ने उन की आंखों को छुआ और फ़रमाया, “तुम्हारे ईमान के मुताबिक़ तुम्हें शिफ़ा मिले।” 30और उन की आंखों में रोशनी आ गई। हुज़ूर ईसा ने उन्हें ताकीदन ख़बरदार करते हुए फ़रमाया, “देखो ये बात किसी को मालूम न होने पाये।” 31लेकिन उन्होंने बाहर निकल कर उस तमाम इलाक़े में हुज़ूर की शौहरत फैला दी।
32जब वह बाहर जा रहे थे तो लोग एक गूंगे को जिस में बदरूह का साया था, हुज़ूर ईसा के पास लाये। 33जब बदरूह उस में से निकाल दी गई तो गूंगा बोलने लगा। यह देखकर हुजूम को बड़ा तअज्जुब हुआ और वह कहने लगे, “ऐसा वाक़िया तो इस्राईल में पहले कभी नहीं देखा गया।”
34लेकिन फ़रीसियों ने कहा, “ये तो बदरूहों के रहनुमा की मदद से बदरूहों को निकालता है।”
मज़दूरों की सख़्त ज़रूरत
35हुज़ूर ईसा सब शहरों और गांवों में जा कर उन के यहूदी इबादतगाहों में तालीम देते, और आसमानी बादशाही की ख़ुशख़बरी की मुनादी करते रहे, और लोगों की हर क़िस्म की बीमारी और कमज़ोरियों को शिफ़ा बख़्शते रहे। 36और जब आप ने हुजूम को देखा, तो आप को उन पर बड़ा तरस आया, क्यूंके वह लोग उन भेड़ों की मानिन्द बेबस और ख़स्तःहाल थे जिन का कोई गल्लेबान न हो। 37तब हुज़ूर ने अपने शागिर्दों से फ़रमाया, “फ़सल तो बहुत है, लेकिन मज़दूर कम हैं। 38इसलिये फ़सल के ख़ुदावन्द से इल्तिजा करो के, वह अपनी फ़सल काटने के लिये मज़दूर भेज दे।”
Селектирано:
मत्ती 9: UCVD
Нагласи
Сподели
Копирај
Дали сакаш да ги зачуваш Нагласувањата на сите твои уреди? Пријави се или најави се
उर्दू हमअस्र तरजुमा™ नया अह्दनामा
हक़ इशाअत © 1999, 2005, 2022 Biblica, Inc.
की इजाज़त से इस्तिमाल किया जाता है। दुनिया भर में तमाम हक़ महफ़ूज़।
Urdu Contemporary Version™ New Testament (Devanagari Edition)
Copyright © 1999, 2005, 2022 by Biblica, Inc.
Used with permission. All rights reserved worldwide.