1
यूहन्ना 4:24
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करनेवाले आत्मा और सच्चाई से आराधना करें।”
तुलना करा
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:24
2
यूहन्ना 4:23
परन्तु वह समय आता है, वरन् अब भी है, जिसमें सच्चे भक्त पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूँढ़ता है।
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:23
3
यूहन्ना 4:14
परन्तु जो कोई उस जल में से पीएगा जो मैं उसे दूँगा, वह फिर अनन्तकाल तक प्यासा न होगा; वरन् जो जल मैं उसे दूँगा, वह उसमें एक सोता बन जाएगा जो अनन्त जीवन के लिये उमड़ता रहेगा।”
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:14
4
यूहन्ना 4:10
यीशु ने उत्तर दिया, “यदि तू परमेश्वर के वरदान को जानती, और यह भी जानती कि वह कौन है जो तुझसे कहता है, ‘मुझे पानी पिला,’ तो तू उससे माँगती, और वह तुझे जीवन का जल देता।”
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:10
5
यूहन्ना 4:34
यीशु ने उनसे कहा, “मेरा भोजन यह है कि अपने भेजनेवाले की इच्छा के अनुसार चलूँ और उसका काम पूरा करूँ।
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:34
6
यूहन्ना 4:11
स्त्री ने उससे कहा, “हे प्रभु, तेरे पास जल भरने को तो कुछ है भी नहीं, और कूआँ गहरा है; तो फिर वह जीवन का जल तेरे पास कहाँ से आया?
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:11
7
यूहन्ना 4:25-26
स्त्री ने उससे कहा, “मैं जानती हूँ कि मसीह जो ख्रिस्त कहलाता है, आनेवाला है; जब वह आएगा, तो हमें सब बातें बता देगा।” यीशु ने उस से कहा, “मैं जो तुझ से बोल रहा हूँ, वही हूँ।”
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:25-26
8
यूहन्ना 4:29
“आओ, एक मनुष्य को देखो, जिसने सब कुछ जो मैं ने किया मुझे बता दिया। कहीं यही तो मसीह नहीं है?”
एक्सप्लोर करा यूहन्ना 4:29
मुख्य
बायबल
योजना
व्हिडिओ