1
उत्पत्ति 9:12-13
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
फिर परमेश्वर ने कहा, “जो वाचा मैं तुम्हारे साथ, और जितने जीवित प्राणी तुम्हारे संग हैं उन सब के साथ भी युग-युग की पीढ़ियों के लिये बाँधता हूँ; उसका यह चिन्ह है: कि मैंने बादल में अपना धनुष रखा है, वह मेरे और पृथ्वी के बीच में वाचा का चिन्ह होगा।
तुलना
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:12-13
2
उत्पत्ति 9:16
बादल में जो धनुष होगा मैं उसे देखकर यह सदा की वाचा स्मरण करूँगा, जो परमेश्वर के और पृथ्वी पर के सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के बीच बंधी है।”
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:16
3
उत्पत्ति 9:6
जो कोई मनुष्य का लहू बहाएगा उसका लहू मनुष्य ही से बहाया जाएगा क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप के अनुसार बनाया है। (लैव्य. 24:17)
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:6
4
उत्पत्ति 9:1
फिर परमेश्वर ने नूह और उसके पुत्रों को आशीष दी और उनसे कहा, “फूलो-फलो और बढ़ो और पृथ्वी में भर जाओ।
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:1
5
उत्पत्ति 9:3
सब चलनेवाले जन्तु तुम्हारा आहार होंगे; जैसे तुम को हरे-हरे छोटे पेड़ दिए थे, वैसे ही तुम्हें सब कुछ देता हूँ। (उत्प. 1:29,30)
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:3
6
उत्पत्ति 9:2
तुम्हारा डर और भय पृथ्वी के सब पशुओं, और आकाश के सब पक्षियों, और भूमि पर के सब रेंगनेवाले जन्तुओं, और समुद्र की सब मछलियों पर बना रहेगा वे सब तुम्हारे वश में कर दिए जाते हैं।
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:2
7
उत्पत्ति 9:7
और तुम तो फूलो-फलो और बढ़ो और पृथ्वी पर बहुतायत से सन्तान उत्पन्न करके उसमें भर जाओ।”
अन्वेषण गर्नुहोस् उत्पत्ति 9:7
होम
बाइबल
योजनाहरू
भिडियोहरू