1
यूहन्ना 3:16
पवित्र बाइबल
परमेश्वर को जगत से इतना प्रेम था कि उसने अपने एकमात्र पुत्र को दे दिया, ताकि हर वह आदमी जो उसमें विश्वास रखता है, नष्ट न हो जाये बल्कि उसे अनन्त जीवन मिल जाये।
Porównaj
Przeglądaj यूहन्ना 3:16
2
यूहन्ना 3:17
परमेश्वर ने अपने बेटे को जगत में इसलिये नहीं भेजा कि वह दुनिया को अपराधी ठहराये बल्कि उसे इसलिये भेजा कि उसके द्वारा दुनिया का उद्धार हो।
Przeglądaj यूहन्ना 3:17
3
यूहन्ना 3:3
जवाब में यीशु ने उससे कहा, “सत्य सत्य, मैं तुम्हें बताता हूँ, यदि कोई व्यक्ति नये सिरे से जन्म न ले तो वह परमेश्वर के राज्य को नहीं देख सकता।”
Przeglądaj यूहन्ना 3:3
4
यूहन्ना 3:18
जो उसमें विश्वास रखता है उसे दोषी न ठहराया जाय पर जो उसमें विश्वास नहीं रखता, उसे दोषी ठहराया जा चुका है क्योंकि उसने परमेश्वर के एकमात्र पुत्र के नाम में विश्वास नहीं रखा है।
Przeglądaj यूहन्ना 3:18
5
यूहन्ना 3:19
इस निर्णय का आधार यह है कि ज्योति इस दुनिया में आ चुकी है पर ज्योति के बजाय लोग अंधेरे को अधिक महत्त्व देते हैं। क्योंकि उनके कार्य बुरे हैं।
Przeglądaj यूहन्ना 3:19
6
यूहन्ना 3:30
अब निश्चित है कि उसकी महिमा बढ़े और मेरी घटे।
Przeglądaj यूहन्ना 3:30
7
यूहन्ना 3:20
हर वह आदमी जो पाप करता है ज्योति से घृणा रखता है और ज्योति के नज़दीक नहीं आता ताकि उसके पाप उजागर न हो जायें।
Przeglądaj यूहन्ना 3:20
8
यूहन्ना 3:36
इसलिए वह जो उसके पुत्र में विश्वास करता है अनन्त जीवन पाता है पर वह जो परमेश्वर के पुत्र की बात नहीं मानता उसे वह जीवन नहीं मिलेगा। इसके बजाय उस पर परम पिता परमेश्वर का क्रोध बना रहेगा।”
Przeglądaj यूहन्ना 3:36
9
यूहन्ना 3:14
“जैसे मूसा ने रेगिस्तान में साँप को ऊपर उठा लिया था, वैसे ही मानवपुत्र भी ऊपर उठा लिया जायेगा।
Przeglądaj यूहन्ना 3:14
10
यूहन्ना 3:35
पिता अपने पुत्र को प्यार करता है। और उसी के हाथों में उसने सब कुछ सौंप दिया है।
Przeglądaj यूहन्ना 3:35
Strona główna
Biblia
Plany
Nagrania wideo