1
यूहन्ना 11:25-26
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
ईसा ने उसे बताया, “क़यामत और ज़िन्दगी तो मैं हूँ। जो मुझ पर ईमान रखे वह ज़िन्दा रहेगा, चाहे वह मर भी जाए। और जो ज़िन्दा है और मुझ पर ईमान रखता है वह कभी नहीं मरेगा। मर्था, क्या तुझे इस बात का यक़ीन है?”
Krahaso
Eksploroni यूहन्ना 11:25-26
2
यूहन्ना 11:40
ईसा ने उस से कहा, “क्या मैंने तुझे नहीं बताया कि अगर तू ईमान रखे तो ख़ुदा का जलाल देखेगी?”
Eksploroni यूहन्ना 11:40
3
यूहन्ना 11:35
ईसा “रो पड़ा।
Eksploroni यूहन्ना 11:35
4
यूहन्ना 11:4
जब ईसा को यह ख़बर मिली तो उस ने कहा, “इस बीमारी का अन्जाम मौत नहीं है, बल्कि यह ख़ुदा के जलाल के वास्ते हुआ है, ताकि इस से ख़ुदा के फ़र्ज़न्द को जलाल मिले।”
Eksploroni यूहन्ना 11:4
5
यूहन्ना 11:43-44
फिर ईसा ज़ोर से पुकार उठा, “लाज़र, निकल आ!” और मुर्दा निकल आया। अभी तक उस के हाथ और पाँओ पट्टियों से बँधे हुए थे जबकि उस का चेहरा कपड़े में लिपटा हुआ था। ईसा ने उन से कहा, “इस के कफ़न को खोल कर इसे जाने दो।”
Eksploroni यूहन्ना 11:43-44
6
यूहन्ना 11:38
फिर ईसा दुबारा बहुत ही मायूस हो कर क़ब्र पर आया। क़ब्र एक ग़ार थी जिस के मुँह पर पत्थर रखा गया था।
Eksploroni यूहन्ना 11:38
7
यूहन्ना 11:11
फिर उस ने कहा, “हमारा दोस्त लाज़र सो गया है। लेकिन मैं जा कर उसे जगा दूँगा।”
Eksploroni यूहन्ना 11:11
Kreu
Bibla
Plane
Video