1
मत्ती 13:23
उर्दू हमअस्र तरजुमा
लेकिन अच्छी ज़मीन में बोए गये बीज, वह लोग हैं जो कलाम को सुनते और समझते हैं और फल लाते हैं, कोई सौ गुना, कोई साठ गुना और कोई तीस गुना।”
Uporedi
Istraži मत्ती 13:23
2
मत्ती 13:22
और झाड़ियों में गिरने वाले बीज से मुराद वह हैं जो कलाम को सुनते तो हैं लेकिन दुनिया की फ़िक्र और दौलत का फ़रेब उसे दबा देते हैं और वह फल नहीं ला पाता है।
Istraži मत्ती 13:22
3
मत्ती 13:19
जब कोई आसमानी बादशाही का पैग़ाम सुनता है लेकिन समझता नहीं तो जो बीज उस के दिल में बोया गया था, शैतान आता है और उसे छीन ले जाता है। ये वोही बीज है जो राह के किनारे बोया गया था।
Istraži मत्ती 13:19
4
मत्ती 13:20-21
और जो बीज पथरीली ज़मीन पर गिरा, ये उस शख़्स की मानिन्द है जो कलाम को सुनते ही उसे ख़ुशी से क़बूल कर लेता है। लेकिन वह उस के अन्दर जड़ नहीं पकड़ पाता और थोड़े दिनों तक ही क़ाइम रह पाता है। क्यूंके जब कलाम के सबब से ज़ुल्म या मुसीबत आती है तो वह फ़ौरन गिर पड़ता है।
Istraži मत्ती 13:20-21
5
मत्ती 13:44
“आसमान की बादशाही किसी खेत में छुपे हुए उस ख़ज़ाने की मानिन्द है जिसे किसी शख़्स ने पा कर फिर से खेत में छुपा दिया फिर ख़ुशी के मारे जा कर अपना सब कुछ बेच कर उस खेत को ख़रीद लिया।
Istraži मत्ती 13:44
6
मत्ती 13:8
लेकिन कुछ अच्छी ज़मीन में गिरे और फल लाये, कुछ सौ गुना, कुछ साठ गुना, कुछ तीस गुना।
Istraži मत्ती 13:8
7
मत्ती 13:30
कटाई तक दोनों को इकट्-ठा बढ़ने दो और कटाई के वक़्त में कटाई करने वालों से कह दूंगा के पहले ज़हरीली बूटीयों को जमा करो और जलाने के लिये उन के गट्-ठे बांध लो; और गेहूं को मेरे खत्ते में जमा कर दो।’ ”
Istraži मत्ती 13:30
Početna
Biblija
Planovi
Video zapisi