1
यूहन्ना 2:11
Hindi Holy Bible
यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहिला चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया॥
Jämför
Utforska यूहन्ना 2:11
2
यूहन्ना 2:4
यीशु ने उस से कहा, हे महिला मुझे तुझ से क्या काम? अभी मेरा समय नहीं आया।
Utforska यूहन्ना 2:4
3
यूहन्ना 2:7-8
यीशु ने उन से कहा, मटकों में पानी भर दो: सो उन्हों ने मुँहामुँह भर दिया। तब उस ने उन से कहा, अब निकालकर भोज के प्रधान के पास ले आओ।
Utforska यूहन्ना 2:7-8
4
यूहन्ना 2:19
यीशु ने उन को उत्तर दिया; कि इस मन्दिर को ढा दो, और मैं उसे तीन दिन में खड़ा कर दूंगा।
Utforska यूहन्ना 2:19
5
यूहन्ना 2:15-16
और रस्सियों का को ड़ा बनाकर, सब भेड़ों और बैलों को मन्दिर से निकाल दिया, और सर्राफों के पैसे बिथरा दिए, और पीढ़ों को उलट दिया। और कबूतर बेचने वालों से कहा; इन्हें यहां से ले जाओ: मेरे पिता के भवन को व्यापार का घर मत बनाओ।
Utforska यूहन्ना 2:15-16
Hem
Bibeln
Läsplaner
Videor