1
पैदाइश 2:24
किताब-ए मुक़द्दस
इसलिए मर्द अपने माँ-बाप को छोड़कर अपनी बीवी के साथ पैवस्त हो जाता है, और वह दोनों एक हो जाते हैं।
เปรียบเทียบ
สำรวจ पैदाइश 2:24
2
पैदाइश 2:18
रब ख़ुदा ने कहा, “अच्छा नहीं कि आदमी अकेला रहे। मैं उसके लिए एक मुनासिब मददगार बनाता हूँ।”
สำรวจ पैदाइश 2:18
3
पैदाइश 2:7
फिर रब ख़ुदा ने ज़मीन से मिट्टी लेकर इनसान को तश्कील दिया और उसके नथनों में ज़िंदगी का दम फूँका तो वह जीती जान हुआ।
สำรวจ पैदाइश 2:7
4
पैदाइश 2:23
उसे देखकर वह पुकार उठा, “वाह! यह तो मुझ जैसी ही है, मेरी हड्डियों में से हड्डी और मेरे गोश्त में से गोश्त है। इसका नाम नारी रखा जाए क्योंकि वह नर से निकाली गई है।”
สำรวจ पैदाइश 2:23
5
पैदाइश 2:3
अल्लाह ने सातवें दिन को बरकत दी और उसे मख़सूसो-मुक़द्दस किया। क्योंकि उस दिन उसने अपने तमाम तख़लीक़ी काम से फ़ारिग़ होकर आराम किया।
สำรวจ पैदाइश 2:3
6
पैदाइश 2:25
दोनों, आदमी और औरत नंगे थे, लेकिन यह उनके लिए शर्म का बाइस नहीं था।
สำรวจ पैदाइश 2:25
หน้าหลัก
พระคัมภีร์
แผนการอ่าน
วิดีโอ