1
लूका 24:49
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
और देखो, जिसकी प्रतिज्ञा मेरे पिता ने की है, मैं उसको तुम पर उतारूँगा और जब तक स्वर्ग से सामर्थ्य न पाओ, तब तक तुम इसी नगर में ठहरे रहो।”
Karşılaştır
लूका 24:49 keşfedin
2
लूका 24:6
वह यहाँ नहीं,परन्तु जी उठा है। स्मरण करो कि उसने गलील में रहते हुए तुम से कहा था,*
लूका 24:6 keşfedin
3
लूका 24:31-32
तब उनकी आँखें खुल गईं; और उन्होंने उसे पहचान लिया, और वह उनकी आँखों से छिप गया। उन्होंने आपस में कहा, “जब वह मार्ग में हम से बातें करता था और पवित्रशास्त्र का अर्थ हमें समझाता था, तो क्या हमारे मन में उत्तेजना न उत्पन्न हुई?”
लूका 24:31-32 keşfedin
4
लूका 24:46-47
और उनसे कहा, “यों लिखा है कि मसीह दु:ख उठाएगा, और तीसरे दिन मरे हुओं में से जी उठेगा, और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में मन फिराव का और पापों की क्षमा का प्रचार, उसी के नाम से किया जाएगा।
लूका 24:46-47 keşfedin
5
लूका 24:2-3
उन्होंने पत्थर को कब्र पर से लुढका हुआ पाया, पर भीतर जाकर प्रभु यीशु का शव न पाया।
लूका 24:2-3 keşfedin
Ana Sayfa
Kutsal Kitap
Okuma Planları
Videolar