1
उत्पत्ति 3:6
नवीन हिंदी बाइबल
जब स्त्री ने देखा कि उस वृक्ष का फल खाने के लिए अच्छा, और आँखों के लिए लुभावना, और बुद्धि प्राप्त करने के लिए मनभावना है; तब उसने उसका फल तोड़कर खाया और अपने साथ अपने पति को भी दिया, और उसने भी खाया।
對照
探尋 उत्पत्ति 3:6
2
उत्पत्ति 3:1
यहोवा परमेश्वर ने जितने जंगली पशु बनाए थे, सर्प उन सब से अधिक धूर्त था। उसने स्त्री से कहा, “क्या परमेश्वर ने सचमुच कहा है कि तुम इस वाटिका के किसी भी वृक्ष का फल न खाना?”
探尋 उत्पत्ति 3:1
3
उत्पत्ति 3:15
और मैं तेरे और इस स्त्री के बीच, तथा तेरे वंश और इसके वंश के बीच बैर उत्पन्न करूँगा; वह तेरे सिर को कुचलेगा, और तू उसकी एड़ी को डसेगा।”
探尋 उत्पत्ति 3:15
4
उत्पत्ति 3:16
फिर उसने स्त्री से कहा, “मैं तेरी प्रसव-पीड़ा को बहुत अधिक बढ़ाऊँगा; तू पीड़ा के साथ बच्चों को जन्म देगी। तेरी लालसा तेरे पति की ओर होगी, और वह तुझ पर प्रभुता करेगा।”
探尋 उत्पत्ति 3:16
5
उत्पत्ति 3:19
तू तब तक अपने पसीने की रोटी खाया करेगा, जब तक कि मिट्टी में न मिल जाए, क्योंकि तू उसी में से निकाला गया है। तू तो मिट्टी है, और मिट्टी में फिर मिल जाएगा।”
探尋 उत्पत्ति 3:19
6
उत्पत्ति 3:17
फिर उसने आदम से कहा, “क्योंकि तूने अपनी पत्नी की बात सुनकर उस वृक्ष का फल खाया है जिसके विषय में मैंने तुझे आज्ञा दी थी कि तू उसे न खाना, इसलिए भूमि तेरे कारण शापित है। तू उसकी उपज जीवन भर कठिन परिश्रम के साथ खाया करेगा
探尋 उत्पत्ति 3:17
7
उत्पत्ति 3:11
यहोवा परमेश्वर ने कहा, “तुझे किसने बताया कि तू नंगा है? क्या तूने उस वृक्ष का फल खाया है, जिसे न खाने की आज्ञा मैंने तुझे दी थी?”
探尋 उत्पत्ति 3:11
8
उत्पत्ति 3:24
उसने आदम को बाहर निकाल दिया, तथा जीवन के वृक्ष के मार्ग पर पहरा देने के लिए अदन की वाटिका के पूर्व की ओर करूबों को, और चारों ओर घूमनेवाली ज्वालामय तलवार को नियुक्त किया।
探尋 उत्पत्ति 3:24
9
उत्पत्ति 3:20
आदम ने अपनी पत्नी का नाम हव्वा रखा, क्योंकि वह सब मनुष्यों की आदिमाता हुई।
探尋 उत्पत्ति 3:20
首頁
聖經
計畫
視訊