यहेजकेल 45
45
मन्दिर का भूमि-क्षेत्र
1‘जब तुम चिट्ठी डालकर इस्राएल देश की भूमि का आबंटन अपने विभिन्न कुलों में करोगे, तब भूमि का एक क्षेत्र प्रभु के लिए पवित्र मान कर अलग कर देना: प्रभु के लिए अर्पित भूमि की लम्बाई साढ़े बारह किलोमीटर और चौड़ाई दस#45:1 प्राचीन अनुवाद के अनुसार। किलोमीटर होगी। यह सारा भूमि-क्षेत्र पवित्र माना जाएगा।#यहेज 48:8 2इसमें अढ़ाई सौ मीटर का एक वर्गाकार भाग पवित्र-स्थान के लिए होगा। उसके चारों ओर पच्चीस मीटर चौड़ा एक खुला स्थान होगा।
3‘पवित्र भूमि-क्षेत्र में से साढ़े बारह किलोमीटर लम्बा और पांच किलोमीटर चौड़ा एक भाग अलग कर देना। इस अलग किए हुए भूमि-भाग पर प्रभु का पवित्र निवास-स्थान बनाना। यह परम पवित्र होगा। 4यह सम्पूर्ण देश में प्रभु को अर्पित पवित्र भाग होगा। यह पुरोहितों के लिए होगा, जो प्रभु के सम्मुख पवित्र-स्थान में जाएंगे और उसकी सेवा करेंगे। यह भूमि-क्षेत्र पुरोहितों के निवास-स्थान और पवित्र-स्थान के लिए पवित्र होगा।#45:4 अथवा, ‘उनके पशुओं के चरागाह के लिए सुरक्षित होगा।’
5‘एक और भाग मन्दिर के अन्य सेवा-कार्य करनेवाले लेवीय सेवकों के लिए सुरक्षित रहेगा। यहाँ लेवीय अपने निवास-स्थान के लिए “लेवीय नगर” बसाएंगे#45:5 अथवा, ‘अपने मकान बनाएंगे’ । यह साढ़े बारह किलोमीटर लम्बा, और पांच किलोमीटर चौड़ा भूमि-भाग होगा।
6‘इस निर्धारित पवित्र भाग के समीप एक भूमि-क्षेत्र सुरक्षित कर देना। यह नगर बसाने के लिए होगा। यह अढ़ाई किलोमीटर चौड़ा और साढ़े बारह किलोमीटर लम्बा होगा। इस भूमि-क्षेत्र पर समस्त इस्राएल के वंश का अधिकार होगा।
शासकों का भूमिक्षेत्र
7‘पवित्र भूमि-भाग और नगर के क्षेत्र के दोनों ओर की भूमि पर शासक का अधिकार होगा। शासक की यह भूमि पवित्र भूमिभाग तथा नगर के भूमि-क्षेत्र के पश्चिम और पूर्व में होगी। यह देश की पश्चिमी सीमा से पूर्वी सीमा तक इस्राएल के एक कुल-भाग की लम्बाई के बराबर होगी। 8शासक का इस्राएल देश में इतनी ही भूमि पर अधिकार होगा। तब मेरे शासक मेरे निज लोगों पर अत्याचार नहीं करेंगे। किन्तु वे इस्राएलियों को उनके कुलों के अनुसार भूमि पर अधिकार करने देंगे।
9‘स्वामी-प्रभु यों कहता है : ओ इस्राएल के शासको, बहुत हुआ! अब शोषण और अत्याचार करना बन्द करो, और धर्म तथा न्याय से शासन करो। मेरे निज लोगों की भूमि लूटना बन्द करो।’ स्वामी-प्रभु की यह वाणी है।
नाप-तौल के बांट
10‘तुम्हारा तराजू, नाप-तौल के बांट#45:10 अथवा, ‘एपा’, लगभग दस किलो। और द्रव्य पदार्थ नापने का पात्र#45:10 अथवा, ‘बत’, लगभग पैंतालीस लिटर। सच्चा और खरा होना चाहिए।#लेव 19:35 11तुम्हारा एपा और बत दोनों एक ही परिमाण के होना चाहिए। बत में होमेर का दसवां अंश समाए, और एपा में भी होमेर का दसवां अंश समाए। होमेर ही प्रामाणिक माप होगा।
12‘शेकेल बीस गेरा#45:12 अथवा, ‘बारह ग्राम’ का होगा। पांच शेकेल पांच ही शेकेल हों और दस शेकेल दस ही शेकेल। तुम्हारा मानेह#45:12 अथवा ‘छ: सौ ग्राम’ पचास शेकेल का होगा।
विभिन्न भेंटों की तौल
13‘जब तुम मन्दिर में भेंट चढ़ाओगे तब उसकी तौल इस प्रकार होगी: गेहूं के प्रति एक सौ किलो से पौने दो किलो का अंश; जौ के प्रति एक सौ किलो से भी पौने दो किलो का अंश।#नि 30:13; मत 23:23 14तेल का निश्चित किया गया अंश यह होगा: प्रति चार सौ पचास लिटर से साढ़े चार लिटर का अंश। (चार सौ पचास लिटर एक कोर-माप होता है, जो एक होमेर के बराबर है। होमेर दस बत का होता है।) 15इस्राएल के पितृकुलों में से प्रत्येक कुल दो सौ भेड़ पीछे एक भेड़ भेंट में चढ़ाएगा। स्वामी-प्रभु यह कहता है: तुम अपने प्रायश्चित के लिए अन्न-बलि और सहभागिता-बलि#45:15 अथवा, ‘शांति-बलि’ में यह ही चढ़ाना। 16इस्राएल देश के शासक को समस्त जनता इसी अनुपात में भेंट चढ़ाएगी। इस्राएली समाज में पर्व और त्योहार निर्धारित हैं। 17इस्राएल देश के शासक का यह कर्त्तव्य है कि वह इन नियत पर्वों, नवचन्द्र दिवसों, और विश्राम-दिवसों पर अग्नि-बलि, अन्न-बलि और पेय-बलि का प्रबंध करे। वह इस्राएली जनता की ओर से प्रायश्चित करने के लिए पाप-बलि, अन्न-बलि, अग्नि-बलि और सहभागिता-बलि का प्रबंध करेगा।’
पास्का (फसह) का पर्व
18स्वामी-प्रभु यों कहता है : ‘पहले महीने की पहली तारीख को तू एक निर्दोष बछड़ा बलि करना और यों पवित्र स्थान को शुद्ध करना। 19यह प्रायश्चित की पाप-बलि है। पुरोहित बलिपशु के रक्त में से थोड़ा रक्त लेगा, और उसको मन्दिर की चौखट के खम्भों, वेदी के चारों कोनों के कगर पर तथा भीतरी आंगन के दरवाजों पर लगाएगा। 20तुम उसी महीने की सातवीं तारीख को भी ऐसा ही करना। यह प्रायश्चित-बलि उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने भूल से अथवा अज्ञानवश पाप किया है। इस प्रकार तुम मन्दिर को शुद्ध करना।#45:20 अथवा, ‘प्रायश्चित-बलि चढ़ाना’
21‘तुम पहले महीने की चौदहवीं तारीख को पास्का (फसह) का पर्व मनाना। वह सात दिन तक मनाया जाएगा। तुम सात दिन तक बेखमीर रोटी खाना।#नि 12:18 22उस दिन इस्राएल देश का शासक अपने तथा अपने देश की जनता के प्रायश्चित के लिए पाप-बलि में एक बछड़े का प्रबंध करेगा। 23पर्व के सातों दिन वह प्रति-दिन प्रभु को अग्नि-बलि चढ़ाने के लिए सात निर्दोष बछड़ों और सात निर्दोष मेढ़ों का प्रबंध करेगा। वह पाप-बलि में प्रतिदिन एक बकरे का प्रबंध भी करेगा। 24वह प्रत्येक बछड़े और मेढ़े की बलि के साथ दस किलो अन्न और प्रत्येक दस किलो के साथ साढ़े सात लिटर तेल देगा।
मण्डपों का पर्व
25‘सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन के उत्सव तथा पर्व के सातों दिन वह प्रायश्चित के लिए पाप-बलि, अग्नि-बलि और अन्न-बलि तथा तेल की भेंट का इसी प्रकार प्रबंध करेगा।’#लेव 23:33
Currently Selected:
यहेजकेल 45: HINCLBSI
Highlight
Share
Copy
Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.