YouVersion Logo
Search Icon

यिर्मयाह 52

52
# 2 रा 24:18—25:30; 2 इत 36:11-13 सिदकियाह का राज्‍यकाल
1जब सिदकियाह सिंहासन पर बैठा, उस समय वह इक्‍कीस वर्ष का था। उसने ग्‍यारह वर्ष तक राज्‍य किया। उसकी राजधानी यरूशलेम थी। उसकी मां का नाम हमूतल था जो लिब्‍नाह नगर में रहनेवाले यिर्मयाह की पुत्री थी।
2सिदकियाह ने यहोयाकीम के समान आचरण किया, जो प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। 3निस्‍सन्‍देह प्रभु के क्रोध के कारण राजधानी यरूशलेम और यहूदा प्रदेश में घटनाएं घटीं, और प्रभु ने सिदकियाह को अपनी उपस्‍थिति से निकाल दिया।
यरूशलेम नगर का पतन
सिदकियाह ने बेबीलोन के राजा के विरुद्ध विद्रोह किया। 4अत: उसके राज्‍य-काल के नौवें वर्ष के दसवें महीने की दसवीं तारीख को बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने अपनी समस्‍त सेना के साथ राजधानी यरूशलेम पर आक्रमण कर दिया। उसने यरूशलेम को घेर लिया, और उसके चारों ओर मोर्चाबन्‍दी कर दी। 5यरूशलेम नगर सिदकियाह के राज्‍य-काल के ग्‍यारहवें वर्ष तक घिरा रहा। 6नगर में भयंकर अकाल पड़ गया। यहूदा प्रदेश में लोगों के पास खाने को अन्न नहीं रहा। हाहाकार मच गया। अत: चौथे महीने की नौवीं तारीख को 7नगर की शहरपनाह में दरार की गई और वहां से सब सैनिक भागने लगे। राज-उद्यान के समीप एक द्वार था। यह द्वार शहरपनाह की दोनों दीवारों के बीच था। सिदकियाह के सैनिक इस द्वार से रात के समय नगर के बाहर निकल गए, यद्यपि कसदी सेना नगर के चारों ओर घेरा डाल कर पड़ी हुई थी।
सिदकियाह और उसके सैनिक अराबाह की ओर गए।#यहेज 33:21 8किन्‍तु कसदी-सेना ने उनका पीछा किया, और यरीहो के मैदान में राजा सिदकियाह को पकड़ लिया। राजा सिदकियाह के सैनिक उसको छोड़कर भाग गए। 9कसदी सैनिक राजा सिदकियाह को बन्‍दी बना कर हमात देश के रिबलाह नगर में ले गए। उस समय बेबीलोन का राजा वहां था। उसने सिदकियाह को सजा सुनाई। 10बेबीलोन के राजा ने सिदकियाह के पुत्रों का उनके पिता के सामने वध किया, और उसी नगर में यहूदा प्रदेश के सब उच्‍चाधिकारियों को मरवा डाला। 11उसने सिदकियाह की आंखें फोड़ दीं, उसको पीतल की जंजीरों से बांधा, और वह उसे बेबीलोन देश ले गया। वहां बेबीलोन के राजा ने सिदकियाह को कारागार में डाल दिया। सिदकियाह अपने मृत्‍यु के दिन तक वहां रहा।
यहूदा प्रदेश की जनता का गुलाम बनना
12बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के उन्नीसवें वर्ष के पांचवें महीने की दसवीं तारीख को अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने यरूशलेम नगर में प्रवेश किया। नबूजरदान बेबीलोन के राजा का उच्‍चाधिकारी था।#2 रा 25:8
13उसने प्रभु के भवन में और राजा के राजमहल में और नगर के सभी घरों में आग लगा दी। उसने यरूशलेम के किसी भी बड़े मकान को नहीं छोड़ा। 14अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान के साथ कसदी सेना थी। कसदी सैनिकों ने यरूशलेम के चारों ओर के परकोटों को तोड़कर धूल में मिला दिया। 15इसके बाद अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान इन लोगों को बन्‍दी बनाकर बेबीलोन देश ले गया : जनता के कुछ महा दरिद्र लोग, नगर के बचे हुए लोग, शरणार्थी जो यरूशलेम से भागकर बेबीलोन के राजा की शरण में आए थे और नगर में बचे हुए कारीगर। 16अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने अंगूर-उद्यान में काम करने और खेत जोतने के लिए यहूदा प्रदेश के कुछ महा दरिद्रों को छोड़ दिया।
मन्‍दिर का विनाश
17प्रभु के मन्‍दिर में पीतल के स्‍तम्‍भ, आधार पीठिकाएं, और पीतल का हौज थे। इन सबको कसदी सैनिकों ने तोड़ डाला, और सब पीतल लूट कर बेबीलोन ले गए। 18वे अपने साथ प्रभु-भवन के कार्यों में काम आनेवाले सब पवित्र पात्र भी ले गए : हांडियां, फावड़ियां, कैंचियां, कटोरे, धूपदान। इनके अतिरिक्‍त और भी पीतल के पात्र ले गए। 19अंगरक्षकों का प्रधान अपने साथ इनको भी ले गया : कटोरियां, कलछियां, चिलमचियां, हांडियां, दीपाधार, धूपदान, पेयबलि के प्‍याले। जिन पात्रों पर चांदी और सोना मढ़ा था, वह उनका सोना-चांदी भी ले गया। 20प्रभु के मन्‍दिर में दो स्‍तम्‍भ, एक हौज, बारह बैल जो हौज को सम्‍भाले हुए थे, और आधार-पीठिकाएं थीं जिनको राजा सुलेमान ने प्रभु के मन्‍दिर के लिए बनाया था। ये सब पीतल के थे, और इनका वजन तौल के बाहर था। 21प्रत्‍येक स्‍तम्‍भ प्राय: आठ मीटर ऊंचा और आठ सेंटीमीटर मोटा था। प्रत्‍येक स्‍तम्‍भ की परिधि साढ़े पांच मीटर थी। ये स्‍तम्‍भ भीतर से खोखले थे।#1 रा 7:15 22हर एक स्‍तम्‍भ के ऊपर पीतल का एक शीर्ष था। वह सवा दो मीटर ऊंचा था। शीर्ष के चारों ओर जाली और अनार बने थे। ये सब पीतल के थे। दूसरा स्‍तम्‍भ भी ऐसा ही था। उसमें भी अनार बने थे। 23शीर्ष के चारों ओर छियानबे अनार थे, और जाली के चारों ओर एक सौ अनार थे।
यहूदा प्रदेश के उच्‍चाधिकारियों की हत्‍या
24अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने महापुरोहित सरायाह, उपमहापुरोहित सफन्‍याह तथा आंगन के तीन द्वारपालों को बन्‍दी बनाया। 25उसने नगर में एक सेनानायक को भी पकड़ा। उस समय नगर में राजा की सलाहकार समिति के सात सदस्‍य भी थे। उसने उनको भी पकड़ लिया। वहीं सेना में भरती करनेवाले सेनापति का सचिव भी था। वह भी पकड़ा गया। इनके अतिरिक्‍त जनता के साठ प्रतिष्‍ठित व्यक्‍ति भी बन्‍दी बनाए गए, जो उस समय नगर में उपस्‍थित थे। 26अंगरक्षकों का नायक उन सबको जंजीरों में जकड़ कर ले गया, और उनको रिबलाह नगर में बेबीलोन के राजा के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। 27बेबीलोन के राजा ने उनको मारने का आदेश दिया। हमात देश के रिबलाह नगर में उसने उनका वध करवा दिया। यों समस्‍त यहूदा प्रदेश के निवासी बन्‍दी बनकर स्‍वदेश से निष्‍कासित हो गए।
बन्‍दियों की संख्‍या
28जिन लोगों को राजा नबूकदनेस्‍सर बन्‍दी बनाकर ले गया, उनकी संख्‍या यह है : नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के सातवें वर्ष, तीन हजार तेईस यहूदा-वासी; 29अपने राज्‍य-काल के अठारहवें वर्ष यह यरूशलेम से आठ सौ बत्तीस प्राणियों को बन्‍दी बनाकर ले गया। 30नबूकदनेस्‍सर के राज्‍य-काल के तेईसवें वर्ष में अंगरक्षकों का नायक नबूजरदान सात सौ पैंतालीस यहूदा-वासियों को बन्‍दी बना कर ले गया। इस प्रकार बन्‍दियों की कुल संख्‍या चार हजार छ: सौ थी।
राजा यहोयाकीन का बन्‍दीगृह से मुक्‍त होना
31यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन को बन्‍दीगृह में पड़े सैंतीस वर्ष बीत गए। इसी वर्ष के बारहवें महीने की पच्‍चीसवीं तारीख को एबीलमरोदक बेबीलोन के राजसिंहासन पर बैठा। उसने अपने शासन के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन को उसका राजपद लौटा दिया, और उसको बन्‍दीगृह से निकाला। 32उसने यहोयाकीन से सहानुभूतिपूर्ण बातें कीं। उसके साथ उस समय बेबीलोन में अनेक राजा थे। इन राजाओं के मध्‍य उसने यहोयाकीन को उच्‍चासन पर बैठाया। 33यहोयाकीन ने कैदियों की पोशाक उतार दी। वह शेष जीवन भर राजा एबीलमरोदक के साथ प्रतिदिन भोजन करता रहा। 34प्रतिदिन के खर्च के लिए उसको राजकीय कोष से भत्ता मिलता था। जब तक यहोयाकीन जीवित रहा, उसको राजा नियमित रूप से भत्ता देता रहा।

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in