YouVersion Logo
Search Icon

नहूम 1

1
1नीनवे नगर के सम्‍बन्‍ध में नबूवत :#यश 10:5-34
एल-कोश नगर में रहनेवाले नहूम के
दर्शन की पुस्‍तक।
प्रभु का स्‍वभाव
2प्रभु ईष्‍र्यालु परमेश्‍वर है;
वह प्रतिशोधी है। प्रभु प्रतिशोधी है;
वह क्रोध से परिपूर्ण है।
प्रभु अपने बैरियों से प्रतिशोध लेता है;
वह अपने शत्रुओं से क्रोधपूर्ण व्‍यवहार करता है।
3प्रभु विलम्‍ब-क्रोधी और महाशक्‍तिशाली है।
प्रभु निस्‍सन्‍देह अपराधी को बिना दण्‍ड दिए
नहीं छोड़ेगा।#नि 34:6-7; गण 11:33; 2 शम 7:7
प्रभु का राजमार्ग चक्रवात और तूफान हैं,
उसके चरणों की धूल मेघों के दल हैं।
4वह जल को सुखानेवाला है;
उसकी डांट से समुद्र,
और समस्‍त नदियाँ सूख जाती हैं।
तब बाशान का कछार
और कर्मेल का हरित पहाड़ी क्षेत्र
मुरझा जाते हैं,
लबानोन का हरा-भरा प्रदेश
कुम्‍हला जाता है।
5प्रभु के सम्‍मुख पहाड़ कांपते हैं,
पहाड़ियाँ हिलने लगती हैं।
उसकी उपस्‍थिति से,
पृथ्‍वी और उस पर रहनेवाले प्राणी,
उजड़ जाते हैं।
6प्रभु के क्रोध के सम्‍मुख
कौन खड़ा रह सकता है?
उसकी क्रोधाग्‍नि को कौन सह सकता है?
उसका कोप अग्‍नि की तरह बरसता है,
और प्रभु के सामने चट्टानें फूट जाती हैं।
7प्रभु भला है।
वह संकट-काल में आश्रय-स्‍थल है।
वह अपने शरणागत को जानता है।
8वह जलप्रलय से
अपने बैरियों का पूर्ण संहार करता है;
वह महाअंधकार में
अपने शत्रुओं को खदेड़ देता है।#उत 6:7-8
प्रतिशोध
9तुम प्रभु के खिलाफ
क्‍या षड्‍यन्त्र रच रहे हो?
वह तुम्‍हारा पूर्ण संहार करेगा।
अपने शत्रुओं से दुबारा प्रतिशोध लेने की
उसे आवश्‍यकता नहीं पड़ती।
10वे अपनी रंगरलियों में#1:10 मूल में अस्‍पष्‍ट : “तथा मदिरा के नशे में चूर”
उलझे हुए कांटों की तरह,
सूखे भूसे की तरह भस्‍म हो जाएंगे।
11ओ नीनवे महानगर! तुझ में क्‍या कभी ऐसा
व्यक्‍ति हुआ है,
जो प्रभु के प्रति कुचक्र रचनेवाला न हो,
दुर्विचारी गुंडा न हो?
12प्रभु यों कहता है : ‘चाहे वे संख्‍या में असंख्‍य
और बल में अपार क्‍यों न हों,
मैं उन्‍हें नष्‍ट कर दूंगा और वे मिट जाएंगे।
ओ मेरे निज लोगो, मैंने तुम्‍हें पीड़ित किया,
पर अब मैं तुम्‍हें पीड़ित नहीं करूंगा।
13मैं तेरी गर्दन से तेरे शत्रु का जूआ तोड़ूंगा,
मैं तेरी जंजीरों को काटूंगा।’
14ओ नीनवे के राजा! तेरे सम्‍बन्‍ध में
प्रभु ने मुझे यह आदेश दिया है :
‘तेरे नाम को चलानेवाला
अब तेरे वंश में उत्‍पन्न न होगा।
धातु की मूर्तियों को,
पत्‍थर और लकड़ी की प्रतिमाओं को
मैं तेरे देवालयों में नष्‍ट कर दूंगा।
मैं तेरे लिए कबर खोदूंगा; क्‍योंकि तू दुराचारी है।’
नीनवे का पतन
15 # 1:15 मूल में, अध्‍याय 2:1 देखो, पहाड़ों से शुभ-सन्‍देश सुनानेवाला, शान्‍ति की घोषणा करनेवाला आ रहा है। ओ यहूदा वंशियो! अब अपने यात्रा-पर्व मनाओ, अपनी मन्नतों को पूरा करो। अब अधम व्यक्‍ति तुम्‍हारे प्रदेश से कभी नहीं गुजरेगा। वह पूर्णत: नष्‍ट कर दिया गया।#यश 52:7; प्रे 10:36; रोम 10:15

Currently Selected:

नहूम 1: HINCLBSI

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

Videos for नहूम 1