YouVersion Logo
Search Icon

जन-गणना 15

15
बलि सम्‍बन्‍धी नियम
1प्रभु मूसा से बोला, 2‘इस्राएली समाज से यह कहना : जब तुम उस देश में पहुँचोगे, जहाँ तुम बसोगे, और जिस को मैं प्रदान करूंगा, 3तब मुझ-प्रभु के लिए, मन्नत में अथवा स्‍वेच्‍छा से या निर्धारित पर्वों पर, प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध के लिए अपने भेड़-बकरी, गाय-बैल में से कोई पशु अग्‍नि में चढ़ाना। तुम उसे अग्‍नि-बलि अथवा अन्‍य प्रकार की पशु-बलि में चढ़ाना। 4चढ़ावा चढ़ाने वाला व्यक्‍ति मुझ-प्रभु को उसमें अर्पित प्रत्‍येक मेमने के साथ एक किलो#15:4 मूल में, एपा का दसवां अंश मैदा, जो दो लिटर#15:4 मूल में चौथाई हीन। तेल से सम्‍मिश्रित होगा, अन्न-बलि में चढ़ाएगा। 5वह पेय-बलि में, दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाएगा। 6तुम अपनी उस अग्‍नि-बलि अथवा अन्‍य प्रकार की पशु-बलि में अर्पित हर-एक मेढ़े के साथ दो किलो मैदा जो अढ़ाई लिटर तेल से सम्‍मिश्रित होगा, अग्‍नि-बलि में चढ़ाना। 7तुम पेयबलि में अढ़ाई लिटर अंगूर का रस चढ़ाना। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध होगी। 8जब तुम मुझ-प्रभु को मन्नत में अथवा सहभागिता-बलि में या अग्‍नि-बलि में बछड़ा चढ़ाओगे, 9तब अपनी अग्‍नि-बलि अथवा अन्‍य प्रकार की पशु-बलि में अर्पित उस बछड़े के साथ अढ़ाई किलो मैदा, जो साढ़े तीन लिटर तेल से सम्‍मिश्रित होगा, अन्न-बलि में चढ़ाना, 10तुम पेय-बलि में साढ़े तीन लिटर अंगूर-रस चढ़ाना। यह प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध है।
11‘प्रत्‍येक बछड़े, प्रत्‍येक मेढ़े अथवा बकरी या भेड़ के प्रत्‍येक बच्‍चे के साथ ऐसा ही किया जाएगा। 12चढ़ावों में चढ़ाए जाने वाले पशुओं की संख्‍या के अनुसार, प्रत्‍येक पशु के साथ इसी मात्रा में तुम वस्‍तुएँ चढ़ाना#15:12 मूल में, प्रत्‍येक के साथ ऐसा ही करना। 13हरएक देशी व्यक्‍ति प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध चढ़ाने के लिए ये कार्य इसी पद्धति से करेगा। 14यदि तुम्‍हारे साथ कोई प्रवासी व्यक्‍ति निवास करता है अथवा कोई अन्‍य जाति का व्यक्‍ति तुम्‍हारे मध्‍य अनेक पीढ़ियों से रहता चला आ रहा है और वह प्रभु को अग्‍नि में सुखद सुगन्‍ध में चढ़ावा चढ़ाना चाहता है, तो वह वैसा ही करेगा, जैसा तुम करोगे।
15तुम्‍हारी धर्मसभा में तुम्‍हारे लिए तथा तुम्‍हारे मध्‍य निवास करने वाले प्रवासी व्यक्‍ति के लिए एक ही संविधि होगी। यह तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक स्‍थायी संविधि होगी। प्रभु की दृष्‍टि में तुम और प्रवासी दोनों समान हैं।#नि 12:49; लेव 24:22; गण 9:14 16तुम्‍हारे लिए तथा तुम्‍हारे मध्‍य निवास करने वाले प्रवासी के लिए एक ही व्‍यवस्‍था और एक ही न्‍याय-सिद्धान्‍त होंगे।’
17प्रभु मूसा से बोला, #नि 34:26; लेव 23:14 18‘इस्राएली समाज से यह कहना : जब तुम उस देश में पहुँचोगे जहाँ मैं तुम्‍हें ले जा रहा हूँ, 19और जब तुम उस देश की रोटी खाओगे तब प्रभु को भेंट चढ़ाना। 20तुम जौ के आटे की प्रथम रोटी भेंट में चढ़ाना। जैसे तुम खलियान में से भेंट चढ़ाओगे वैसे ही उसको भी चढ़ाना। 21तुम जौ के आटे की प्रथम रोटी पीढ़ी से पीढ़ी तक प्रभु को अर्पित किया करना।
22‘किन्‍तु यदि तुम भूल करो, और इन आज्ञाओं का पालन न करो जो मुझ-प्रभु ने मूसा से कही हैं, 23−उन सब आज्ञाओं का उल्‍लंघन करोगे, जो मैंने मूसा के द्वारा दी हैं, जिस दिन मैंने तुम्‍हें आज्ञा दी उस दिन से लेकर पीढ़ी से पीढ़ी तक−, 24तो यदि उनमें से किसी आज्ञा का उल्‍लंघन अनजाने में हो जाए और उसका पता मंडली को न हो, तो सम्‍पूर्ण मंडली अग्‍नि-बलि में एक बछड़ा चढ़ाएगी। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध होगी। मंडली उसके साथ आदेशानुसार अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ाएगी, और पाप-बलि में एक बकरा भी। 25पुरोहित समस्‍त इस्राएली मंडली के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा, और वे क्षमा प्राप्‍त करेंगे, क्‍योंकि यह अनजाने में की गई एक भूल थी। वे प्रभु को अग्‍नि में अर्पित करने के लिए चढ़ावा लाए। उन्‍होंने अपनी भूल के लिए मुझ-प्रभु के सम्‍मुख पाप-बलि भी चढ़ाई। 26अतएव समस्‍त इस्राएली मंडली तथा उसके मध्‍य निवास करने वाले सब प्रवासी व्यक्‍ति क्षमा प्राप्‍त करेंगे, क्‍योंकि सब लोग इस भूल में सम्‍मिलित थे।
27‘यदि कोई व्यक्‍ति अनजाने में पाप करता है तो वह पाप-बलि में एक-वर्षीय बकरी चढ़ाएगा।#लेव 4:27-28 28पुरोहित उस व्यक्‍ति के लिए जिसने भूल की है, जिसने अनजाने में पाप किया है, प्रायश्‍चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्‍त होगी। 29अनजाने में भूल करने वाले व्यक्‍ति के लिए, इस्राएल के देशी एवं उनके मध्‍य निवास करने वाले प्रवासी के लिए तुम एक ही व्‍यवस्‍था रखना। 30यदि कोई व्यक्‍ति, चाहे वह देशी हो अथवा प्रवासी, जान-बूझकर पाप करता है, तो वह मुझ-प्रभु की निन्‍दा करता है। वह अपने लोगों में से नष्‍ट किया जाएगा। 31उसने मुझ-प्रभु के वचन का तिरस्‍कार किया है, उसने मेरी आज्ञा का उल्‍लंघन किया है। ऐसा व्यक्‍ति अपने लोगों में से अवश्‍य नष्‍ट किया जाएगा। उसका अधर्म उसी पर होगा।’
विश्राम-दिवस को न मानने का दण्‍ड
32जब इस्राएली निर्जन प्रदेश में थे तब उनको एक मनुष्‍य विश्राम-दिवस पर लकड़ी बीनता हुआ मिला। 33जिन लोगों ने उसे लकड़ी बीनते हुए पकड़ा था, वे उसे मूसा, हारून और सम्‍पूर्ण इस्राएली मंडली के पास लाए। 34उन्‍होंने उसे हवालात में बन्‍द रखा; क्‍योंकि यह बात स्‍पष्‍ट नहीं हुई थी कि उसके साथ क्‍या करना चाहिए।#लेव 24:12 35प्रभु ने मूसा से कहा, ‘इस व्यक्‍ति को मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा। समस्‍त मंडली पड़ाव के बाहर पत्‍थर मारकर इसका वध करेगी।’ 36अत: समस्‍त मंडली उसको पड़ाव के बाहर ले गई, और पत्‍थर मार-मारकर उसको मार डाला; जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी।
वस्‍त्रों के किनारों पर फुंदना लगाना
37प्रभु ने मूसा से कहा, 38‘इस्राएली समाज से बोलना; तू उनसे कहना कि वे पीढ़ी से पीढ़ी तक अपने वस्‍त्रों के कोनों पर फुंदना लगाया करें, और प्रत्‍येक कोने के फुंदने पर एक नीला फीता।#व्‍य 22:12; मत 9:20; 23:5 39ये तुम्‍हारे लिए ऐसे फुंदने बनेंगे, जिनको देखकर तुम मुझ-प्रभु की आज्ञाओं का स्‍मरण तथा उनका पालन कर सकोगे। तब तुम अपने हृदय और आंखों का अनुसरण करके व्‍यभिचारिणी के सदृश विश्‍वासघात नहीं करोगे, जैसा तुम अब तक करते आए हो। 40अत: तुम मेरी सब आज्ञाओं को स्‍मरण रखना, और उनका पालन करना। अपने परमेश्‍वर के लिए पवित्र बनना। 41मैं प्रभु, तुम्‍हारा परमेश्‍वर, हूं। मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से बाहर निकाला है कि तुम्‍हारा परमेश्‍वर होऊं। मैं प्रभु, तुम्‍हारा परमेश्‍वर हूं।’

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in