YouVersion Logo
Search Icon

भजन संहिता 31

31
परमेश्‍वर में भरोसे की प्रार्थना
प्रधान बजानेवाले के लिये दाऊद का भजन
1हे यहोवा, मेरा भरोसा तुझ पर है;
मुझे कभी लज्जित होना न पड़े;
तू अपने धर्मी होने के कारण मुझे छुड़ा ले!
2अपना कान मेरी ओर लगाकर तुरन्त मुझे
छुड़ा ले!
3क्योंकि तू मेरे लिये चट्टान और मेरा गढ़ है;
इसलिये अपने नाम के निमित्त मेरी
अगुआई कर, और मुझे आगे ले चल।
4जो जाल उन्होंने मेरे लिये बिछाया है
उस से तू मुझ को छुड़ा ले,
क्योंकि तू ही मेरा दृढ़ गढ़ है।
5मैं अपनी आत्मा को तेरे ही हाथ में सौंप
देता हूँ;#लूका 23:46
हे यहोवा, हे सत्यवादी ईश्‍वर, तू ने मुझे
मोल लेकर मुक्‍त किया है।
6जो व्यर्थ वस्तुओं पर मन लगाते हैं,
उनसे मैं घृणा करता हूँ;
परन्तु मेरा भरोसा यहोवा ही पर है।
7मैं तेरी करुणा से मगन और आनन्दित हूँ,
क्योंकि तू ने मेरे दु:ख पर दृष्‍टि की है,
मेरे कष्‍ट के समय तू ने मेरी सुधि ली है,
8और तू ने मुझे शत्रु के हाथ में पड़ने नहीं दिया;
तू ने मेरे पाँवों को चौड़े स्थान में खड़ा
किया है।
9हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर क्योंकि
मैं संकट में हूँ;
मेरी आँखें वरन् मेरा प्राण और शरीर सब
शोक के मारे घुले जाते हैं।
10मेरा जीवन शोक के मारे और मेरी आयु
कराहते कराहते घट चली है;
मेरा बल मेरे अधर्म के कारण जाता रहा,
और मेरी हड्डियाँ घुल गईं।
11अपने सब विरोधियों के कारण मेरे पड़ोसियों
में मेरी नामधराई हुई है,
अपने जान–पहिचान वालों के लिये डर
का कारण हूँ,
जो मुझ को सड़क पर देखते हैं वे मुझ से
दूर भाग जाते हैं।
12मैं मृतक के समान लोगों के मन से
बिसर गया;
मैं टूटे बर्तन के समान हो गया हूँ।
13मैं ने बहुतों के मुँह से अपनी निन्दा सुनी,
चारों ओर भय ही भय है!
जब उन्होंने मेरे विरुद्ध आपस में सम्मति की
तब मेरे प्राण लेने की युक्‍ति की।
14परन्तु हे यहोवा, मैं ने तो तुझी पर भरोसा
रखा है,
मैं ने कहा, “तू मेरा परमेश्‍वर है।”
15मेरे दिन#31:15 मूल में, समय तेरे हाथ में हैं;
तू मुझे मेरे शत्रुओं और मेरे सतानेवालों
के हाथ से छुड़ा।
16अपने दास पर अपने मुँह का प्रकाश चमका;
अपनी करुणा से मेरा उद्धार कर।
17हे यहोवा, मुझे लज्जित न होने दे क्योंकि
मैं ने तुझ को पुकारा है;
दुष्‍ट लज्जित हों और वे मृतक लोक में
चुपचाप पड़े रहें।
18जो अहंकार और अपमान से
धर्मी की निन्दा करते हैं,
उनके झूठ बोलनेवाले मुँह बन्द किए जाएँ।
19आहा, तेरी भलाई क्या ही बड़ी है जो तू ने
अपने डरवैयों के लिये रख छोड़ी है,
और अपने शरणागतों के लिये मनुष्यों के
सामने प्रगट भी की है।
20तू उन्हें दर्शन देने के गुप्‍तस्थान में मनुष्यों
की बुरी गोष्‍ठी से गुप्‍त रखेगा;
तू उनको अपने मण्डप में झगड़े–रगड़े से
छिपा रखेगा।
21यहोवा धन्य है,
क्योंकि उसने मुझे गढ़वाले नगर में रखकर
मुझ पर अद्भुत करुणा की है।
22मैं ने तो घबराकर कहा था कि मैं यहोवा
की दृष्‍टि से दूर हो गया।
तौभी जब मैं ने तेरी दोहाई दी, तब तू ने मेरी
गिड़गिड़ाहट को सुन लिया।
23हे यहोवा के सब भक्‍तो, उससे प्रेम रखो!
यहोवा सच्‍चे लोगों की तो रक्षा करता है,
परन्तु जो अहंकार करता है, उसको वह
भली भाँति बदला देता है।
24हे यहोवा पर आशा रखनेवालो,
हियाव बाँधो और तुम्हारे हृदय दृढ़ रहें।

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

Videos for भजन संहिता 31