YouVersion Logo
Search Icon

यूहन्ना 13

13
ख़ुदावन्द ईसा का शागिर्दों के पांव धोना
1ईद-ए-फ़सह के आग़ाज़ से पहले हुज़ूर ईसा ने जान लिया के उन के दुनिया से रुख़्सत होकर बाप के पास जाने का वक़्त आ गया है। वह अपने लोगों से महब्बत करते थे जो दुनिया में थे, और उन की महब्बत उन से आख़िरी वक़्त तक क़ाइम रही।
2वह लोग शाम का खाना खा रहे थे, और शैतान ने पहले ही शमऊन के बेटे यहूदाह इस्करियोती के दिल में, हुज़ूर ईसा के पकड़वा देने का ख़्याल, डाल दिया था। 3आप को मालूम था के बाप ने सारी चीज़ें उन के हाथ में कर दी हैं, और ये भी के वह ख़ुदा की जानिब से आये हैं और ख़ुदा की तरफ़ वापस जा रहे हैं; 4पस वह दस्तरख़्वान से उठे, और अपना चोग़ा उतार डाला और एक तौलिया ले कर अपनी कमर के गिर्द लपेट लिया। 5इस के बाद, हुज़ूर ईसा ने एक बर्तन में पानी डाला और अपने शागिर्दों के पांव धोकर, उन्हें अपनी कमर में बंधे हुए तौलिया से पोंछने लगे।
6जब वह शमऊन पतरस तक पहुंचे तो पतरस कहने लगे, “ऐ ख़ुदावन्द, क्या आप मेरे पांव धोना चाहते हैं?”
7हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “जो मैं कर रहा हूं तुम उसे अभी तो नहीं जानते, लेकिन बाद में समझ जाओगे।”
8पतरस ने जवाब दिया, “नहीं, मैं आप को अपने पांव हरगिज़ नहीं धोने दूंगा।”
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “अगर मैं तुम्हें न धोऊं, तो तुम्हारी मेरे साथ कोई शिराकत नहीं रह सकती।”
9इस पर, शमऊन पतरस ने हुज़ूर ईसा से कहा, “ऐ ख़ुदावन्द, अगर ये बात है तो सिर्फ़ मेरे पांव ही नहीं बल्के हाथ और सर भी धो दीजिये!”
10हुज़ूर ईसा ने पतरस से फ़रमाया, “जो शख़्स ग़ुस्ल कर चुका है उसे सिर्फ़ पांव धोने की ज़रूरत होती है; उस का सारा जिस्म तो पाक होता है। तुम लोग पाक हो लेकिन सब के सब नहीं।” 11हुज़ूर ईसा को मालूम था के कौन उन्हें पकड़वायेगा। इसीलिये आप ने फ़रमाया, तुम सब के सब पाक नहीं हो।
12जब वह उन के पांव धो चुके, तो अपना चोग़ा पहन कर अपनी जगह आ बैठे। तब आप ने उन से पूछा, “मैंने तुम्हारे साथ जो कुछ किया, क्या तुम इस का मतलब समझते हो? 13तुम मुझे ‘उस्ताद’ और ‘ख़ुदावन्द,’ कहते हो, और तुम्हारा कहना बजा है, क्यूंके मैं वाक़ई तुम्हारा उस्ताद और ख़ुदावन्द हूं। 14जब मैंने, यानी तुम्हारे उस्ताद और ख़ुदावन्द, ने तुम्हारे पांव धोए, तो तुम्हारा भी फ़र्ज़ है के एक दूसरे के पांव धोया करो। 15मैंने तुम्हें एक नमूना दिया है के जैसा मैंने किया तुम भी किया करो। 16मैं तुम से सच-सच कहता हूं, कोई ख़ादिम अपने आक़ा से बड़ा नहीं होता, न ही कोई क़ासिद अपने पैग़ाम भेजने वाले से बड़ा होता है। 17तुम इन बातों को जान गये हो, इन बातों पर अमल भी करोगे तो तुम मुबारक होगे।
ख़ुदावन्द ईसा का अपने ग़द्दार की पेशीनगोई करना
18“मेरा इशारा तुम सब की तरफ़ नहीं है; जिन्हें मैंने चुन है उन्हें मैं जानता हूं। लेकिन किताब-ए-मुक़द्दस की इस बात का पूरा होना ज़रूरी है: ‘जो मेरी रोटी खाता है वोही मुझ पर लात#13:18 लात यूनानी ज़बान में एड़ी उठाई यानी वोही मेरे ख़िलाफ़ हो गया उठाता है।’#13:18 ज़बूर 41:9
19“इस से पहले के ऐसा हो, मैं तुम्हें बता रहा हूं, ताके जब ऐसा हो जाये तो तुम ईमान रखो के वह में ही हूं। 20मैं तुम से सच-सच कहता हूं, जो मेरे भेजे हुए को क़बूल करता है वह मुझे क़बूल करता है; और जो मुझे क़बूल करता है वह मेरे भेजने वाले को क़बूल करता है।”
21उन बातों के बाद, हुज़ूर ईसा अपने दिल में निहायत ही रंजीदा हुए और ये गवाही दी, “मैं तुम से सच-सच कहता हूं के तुम में से, एक मुझे पकड़वायेगा।”
22उन के शागिर्द एक दूसरे को शुब्ह की नज़र से देखने लगे, क्यूंके उन्हें मालूम न था के उन का इशारा किस की तरफ़ है। 23उन में से एक, शागिर्द जिस से हुज़ूर ईसा महब्बत रखते थे, दस्तरख़्वान पर उन के नज़दीक ही झुका बैठा था। 24शमऊन पतरस ने उस शागिर्द से इशारों में पूछा, “हुज़ूर ईसा किस के बारे में कह रहे हैं।”
25उन शागिर्द ने हुज़ूर ईसा की तरफ़ झुक कर, आप से पूछा, “ऐ ख़ुदावन्द, वह कौन है?”
26हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “जिसे मैं निवाला डुबो कर दूंगा वोही है।” तब, आप ने निवाला डुबो कर, शमऊन इस्करियोती के बेटे यहूदाह, को दिया। 27और उस निवाले के बाद, शैतान यहूदाह इस्करियोती में समा गया।
तब हुज़ूर ईसा ने यहूदाह इस्करियोती से फ़रमाया, “जो कुछ तुझे करना है, जल्दी कर ले।” 28लेकिन दस्तरख़्वान पर किसी को मालूम न हुआ के आप ने उसे ऐसा क्यूं कहा। 29यहूदाह के पास पैसों की थैली रहती थी, इसलिये बाज़ ने सोचा के हुज़ूर ईसा उसे ईद के लिये ज़रूरी सामान ख़रीदने के लिये कह रहे हैं, या ये के ग़रीबों को कुछ दे देना। 30जूंही ही यहूदाह ने रोटी का निवाला लिया, फ़ौरन बाहर चला गया। और रात हो चुकी थी।
हुज़ूर ईसा का पतरस के इन्कार की पेशीनगोई करना
31जब यहूदाह चला गया, तो हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “अब जब के इब्न-ए-आदम ने जलाल पाया है तो गोया ख़ुदा ने उस में जलाल पाया है। 32चूंके ख़ुदा ने हुज़ूर अलमसीह में जलाल पाया है#13:32 ख़ुदा ने हुज़ूर अलमसीह में जलाल पाया है यह बहुत से इब्तिदाई नविश्तों में नहीं मिलता।, तो ख़ुदा भी अपने बेटे को अपना जलाल देगा और फ़ौरी तौर पर देगा।
33“मेरे बच्चो, में कुछ देर और तुम्हारे साथ हूं। तुम मुझे ढूंडोगे और जैसा मैंने यहूदी रहनुमाओं से फ़रमाया, तुम से भी कहता हूं: जहां मैं जा रहा हूं, तुम वहां नहीं आ सकते।
34“मैं तुम्हें एक नया हुक्म देता हूं: एक दूसरे से महब्बत रखो। जिस तरह मैंने तुम से महब्बत रख्खी, तुम भी एक दूसरे से महब्बत रखो। 35अगर तुम एक दूसरे से महब्बत रखोगे, तो इस से सब लोग जान लेंगे के तुम मेरे शागिर्द हो।”
36शमऊन पतरस ने उन से कहा, ऐ ख़ुदावन्द! आप कहां जा रहे हैं?
हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया, “जहां मैं जा रहा हूं तुम अभी तो मेरे साथ नहीं आ सकते लेकिन बाद में आ जाओगे।”
37पतरस ने पूछा, ऐ ख़ुदावन्द, “मैं आप के साथ अभी क्यूं नहीं आ सकता? मैं तो अपनी जान तक आप पर निसार कर दूंगा।”
38ये सुन कर हुज़ूर ईसा ने फ़रमाया, “क्या तुम वाक़ई मेरे लिये अपनी जान दोगे? मैं तुम से सच-सच कहता हूं के इस से पहले के मुर्ग़ बांग दे तुम तीन दफ़ा मेरा इन्कार करोगे!

Highlight

Share

Copy

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in