14
ख़ुदावन्द ईसा का शागिर्दों को तसल्ली देना
1“तुम्हारा दिल परेशान न हो। तुम ख़ुदा पर ईमान रखते हो; तो मुझ पर भी ईमान रखो। 2मेरे बाप के यहां बहुत से रिहाइशी मक़ाम हैं; अगर न होते, तो मैं तुम्हें बता देता मैं तुम्हारे लिये जगह तय्यार करने वहां जा रहा हूं। 3और अगर मैं जा कर तुम्हारे लिये जगह तय्यार करूं, तो वापस आकर तुम्हें अपने साथ ले जाऊंगा ताके जहां में हूं वहां तुम भी हो। 4जहां मैं जा रहा हूं, तुम वहां की राह जानते हो।”
ख़ुदावन्द ईसा बाप तक पहुंचाने की राह
5तोमा ने हुज़ूर ईसा से कहा, “ऐ ख़ुदावन्द, हम ये नहीं जानते के आप कहां जा रहे हैं, तो हम रास्ता कैसे जान सकते हैं?”
6हुज़ूर ईसा ने जवाब में फ़रमाया, “राह और हक़ और ज़िन्दगी मैं ही हूं। मेरे वसीले के बग़ैर कोई बाप के पास नहीं आता। 7अगर तुम ने वाक़ई मुझे जाना होता, तो मेरे बाप को भी जानते। अब तुम उन्हें जान गये हो बल्के उन्हें देख भी चुके हो।”
8फ़िलिप्पुस ने कहा, “ऐ ख़ुदावन्द, हमें बाप का दीदार करा दीजिये, बस यही हमारे लिये काफ़ी है।”
9हुज़ूर ईसा ने जवाब दिया: “फ़िलिप्पुस मैं इतने अर्से से तुम लोगों के साथ हूं, क्या तुम मुझे नहीं जानते? जिस ने मुझे देखा है उस ने बाप को देखा है। तुम कैसे कहते हो? ‘हमें बाप का दीदार करा दीजिये’? 10क्या तुम्हें यक़ीन नहीं के मैं बाप में हूं, और बाप मुझ में हैं? मैं जो बातें तुम से कहता हूं वह मेरी जानिब से नहीं बल्के, मेरा बाप, मुझ में रह कर, अपना काम करते हैं। 11जब मैं कहता हूं के मैं बाप में हूं और बाप मुझ में हैं तो यक़ीन करो या कम अज़ कम मेरे कामों का तो यक़ीन करो जो मेरे गवाह हैं। 12मैं तुम से सच-सच कहता हूं, जो मुझ पर ईमान रखता है वह भी वोही करेगा जो मैं करता हूं, बल्के वह उन से भी बड़े-बड़े काम करेगा, क्यूंके मैं बाप के पास जा रहा हूं। 13जो कुछ तुम मेरा नाम ले कर मांगोगे, मैं तुम्हें दूंगा ताके बाप का जलाल बेटे के ज़रीये ज़ाहिर हो। 14तुम मेरे नाम से कुछ भी फ़र्याद करोगे, तो मैं उसे ज़रूर पूरा करूंगा।
पाक रूह के नुज़ूल का वादा
15“अगर तुम मुझ से महब्बत करते हो तो मेरे अहकाम बजा लाओगे। 16और मैं बाप से दरख़्वास्त करूंगा, और वह तुम्हें एक और मददगार बख़्शेगा ताके वह हमेशा तक तुम्हारे साथ रहे। 17यानी रूहे हक़। जिसे ये दुनिया हासिल नहीं कर सकती, क्यूंके न तो उसे देखती है न जानती है। लेकिन तुम उसे जानते हो, क्यूंके उस की सुकूनत तुम्हारे साथ है और उस का क़ियाम तुम्हारे दिलों में होगा। 18मैं तुम्हें यतीम न छोड़ूंगा। मैं तुम्हारे पास आऊंगा 19ये दुनिया कुछ देर बाद, मुझे न देख पायेगी, लेकिन तुम मुझे देखते रहोगे। चूंके मैं ज़िन्दा रहूंगा, तुम भी ज़िन्दा रहोगे। 20उस दिन तुम जान लोगे के मैं अपने बाप में हूं, और तुम मुझ में हो, और मैं तुम में। 21जिस के पास मेरे अहकाम हैं और वह उन्हें मानता है वोही मुझ से महब्बत करता है, और वह मेरे बाप का प्यारा होगा और में भी उस से महब्बत रख्खूंगा और अपने आप को उस पर ज़ाहिर करूंगा।”
22तब यहूदाह (यहूदाह इस्करियोती नहीं) ने कहा, “लेकिन, ऐ ख़ुदावन्द, क्या वजह है के हुज़ूर आप ख़ुद को हम पर ज़ाहिर करेंगे लेकिन दुनिया पर नहीं?”
23हुज़ूर ईसा ने जवाब मैं फ़रमाया, “अगर कोई मुझ से महब्बत रखता है तो वह मेरे कलाम पर अमल करेगा। मेरे बाप उस से महब्बत रखेंगे और हम उन के पास आकर और उन के साथ रहेंगे। 24जो मुझ से महब्बत नहीं रखता वह मेरे कलाम पर अमल नहीं करता। ये कलाम जो तुम सुन रहे हो; मेरे अपना नहीं बल्के मेरे बाप का है जिस ने मुझे भेजा है।
25“ये सारी बातें मैंने तुम्हारे साथ रहते हुए कहीं। 26लेकिन वह मददगार, यानी पाक रूह, जिसे बाप मेरे नाम से भेजेगा, तुम्हें सारी बातें सिखायेगा और हर बात जो मैंने तुम से कही है, याद दिलायेगा। 27मैं तुम्हारे साथ अपनी सलामती छोड़े जाता हूं। मैं अपनी सलामती तुम्हें देता हूं। जिस तरह दुनिया देती है उस तरह नहीं। चुनांचे दिलों को परेशान न होने दो और ख़ौफ़ज़दा न हो।
28“तुम ने मुझे ये कहते सुना, ‘मैं जा रहा हूं और तुम्हारे पास फिर आऊंगा।’ अगर तुम मुझ से महब्बत करते तो ख़ुश होते के मैं बाप के पास जा रहा हूं, क्यूंके बाप मुझ से बड़ा है। 29मैंने सारी बातें पहले ही तुम्हें बता दी हैं ताके जब वह पूरी हो जायें तो तुम मुझ पर ईमान लाओ। 30अब मैं तुम से और ज़्यादा बातें नहीं करूंगा, क्यूंके इस दुनिया का हुक्मरां आ रहा है। उस का मुझ पर कोई इख़्तियार नहीं, 31लेकिन दुनिया को मालूम होना चाहिये के मैं बाप से महब्बत करता हूं और उस के हर हुक्म की पैरवी करता हूं जिस का बाप मुझे हुक्म देता है।
“अब आओ; यहां से चलें।