1
लूका 11:13
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
पस जब तुम बुरे होकर अपने बच्चों को अच्छी चीज़ें देना जानते हो, तो आसमानी बाप अपने माँगने वालों को रूह — उल — क़ुद्दूस क्यूँ न देगा।”
Porovnat
Zkoumat लूका 11:13
2
लूका 11:9
पस मैं तुम से कहता हूँ, माँगो तो तुम्हें दिया जाएगा, ढूँडो तो पाओगे, दरवाज़ा खटखटाओ तो तुम्हारे लिए खोला जाएगा।
Zkoumat लूका 11:9
3
लूका 11:10
क्यूँकि जो कोई माँगता है उसे मिलता है, और जो ढूँडता है वो पाता है, और जो खटखटाता है उसके लिए खोला जाएगा।
Zkoumat लूका 11:10
4
लूका 11:2
उसने उनसे कहा, “जब तुम दुआ करो तो कहो, ऐ बाप! तेरा नाम पाक माना जाए, तेरी बादशाही आए।
Zkoumat लूका 11:2
5
लूका 11:4
और हमारे गुनाह मु'आफ़ कर, क्यूँकि हम भी अपने हर क़र्ज़दार को मु'आफ़ करते हैं, और हमें आज़माइश में न ला'।”
Zkoumat लूका 11:4
6
लूका 11:3
'हमारी रोज़ की रोटी हर रोज़ हमें दिया कर।
Zkoumat लूका 11:3
7
लूका 11:34
तेरे बदन का चराग़ तेरी आँख है, जब तेरी आँख दुरुस्त है तो तेरा सारा बदन भी रोशन है, और जब ख़राब है तो तेरा बदन भी तारीक है।
Zkoumat लूका 11:34
8
लूका 11:33
“कोई शख़्स चराग़ जला कर तहखाने में या पैमाने के नीचे नहीं रखता, बल्कि चराग़दान पर रखता है ताकि अन्दर जाने वालों को रोशनी दिखाई दे।
Zkoumat लूका 11:33
Domů
Bible
Plány
Videa