1
यूहन्ना 17:17
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
सत्य के द्वारा उन्हें पवित्र कर : तेरा वचन सत्य है।
Cymharu
Archwiliwch यूहन्ना 17:17
2
यूहन्ना 17:3
और अनन्त जीवन यह है कि वे तुझ एकमात्र सच्चे परमेश्वर को और यीशु मसीह को, जिसे तू ने भेजा है, जानें।
Archwiliwch यूहन्ना 17:3
3
यूहन्ना 17:20-21
“मैं केवल इन्हीं के लिये विनती नहीं करता, परन्तु उनके लिये भी जो इनके वचन के द्वारा मुझ पर विश्वास करेंगे, कि वे सब एक हों; जैसा तू हे पिता मुझ में है, और मैं तुझ में हूँ, वैसे ही वे भी हम में हों, जिससे संसार विश्वास करे कि तू ही ने मुझे भेजा है।
Archwiliwch यूहन्ना 17:20-21
4
यूहन्ना 17:15
मैं यह विनती नहीं करता कि तू उन्हें जगत से उठा ले; परन्तु यह कि तू उन्हें उस दुष्ट से बचाए रख।
Archwiliwch यूहन्ना 17:15
5
यूहन्ना 17:22-23
वह महिमा जो तू ने मुझे दी मैं ने उन्हें दी है, कि वे वैसे ही एक हों जैसे कि हम एक हैं, मैं उन में और तू मुझ में कि वे सिद्ध होकर एक हो जाएँ, और संसार जाने कि तू ही ने मुझे भेजा, और जैसा तू ने मुझ से प्रेम रखा वैसा ही उनसे प्रेम रखा।
Archwiliwch यूहन्ना 17:22-23
Gartref
Beibl
Cynlluniau
Fideos