1
यूहन्ना 19:30
पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)
जब यीशु ने वह सिरका लिया, तो कहा, “पूरा हुआ”; और सिर झुकाकर प्राण त्याग दिए।
Cymharu
Archwiliwch यूहन्ना 19:30
2
यूहन्ना 19:28
इसके बाद यीशु ने यह जानकर कि अब सब कुछ पूरा हो चुका, इसलिये कि पवित्रशास्त्र में जो कहा गया वह पूरा हो, कहा, “मैं प्यासा हूँ।”
Archwiliwch यूहन्ना 19:28
3
यूहन्ना 19:26-27
जब यीशु ने अपनी माता, और उस चेले को जिससे वह प्रेम रखता था पास खड़े देखा तो अपनी माता से कहा, “हे नारी, देख, यह तेरा पुत्र है।” तब उसने चेले से कहा, “यह तेरी माता है।” और उसी समय से वह चेला उसे अपने घर ले गया।
Archwiliwch यूहन्ना 19:26-27
4
यूहन्ना 19:33-34
परन्तु जब यीशु के पास आकर देखा कि वह मर चुका है, तो उसकी टाँगें न तोड़ीं। परन्तु सैनिकों में से एक ने बरछे से उसका पंजर बेधा, और उसमें से तुरन्त लहू और पानी निकला।
Archwiliwch यूहन्ना 19:33-34
5
यूहन्ना 19:36-37
ये बातें इसलिये हुईं कि पवित्रशास्त्र में जो कहा गया वह पूरा हो, “उसकी कोई हड्डी तोड़ी न जाएगी।” फिर एक और स्थान पर यह लिखा है, “जिसे उन्होंने बेधा है, उस पर वे दृष्टि करेंगे।”
Archwiliwch यूहन्ना 19:36-37
6
यूहन्ना 19:17
तब वे यीशु को ले गए, और वह अपना क्रूस उठाए हुए उस स्थान तक बाहर गया, जो ‘खोपड़ी का स्थान’ कहलाता है और इब्रानी में ‘गुलगुता’।
Archwiliwch यूहन्ना 19:17
7
यूहन्ना 19:2
सिपाहियों ने काँटों का मुकुट गूँथकर उसके सिर पर रखा, और उसे बैंजनी वस्त्र पहिनाया
Archwiliwch यूहन्ना 19:2
Gartref
Beibl
Cynlluniau
Fideos